

अखबारी कागज पर कस्टम ड्यूटी और विज्ञापनों से जीएसटी हटाने की मांग
विगत दिवस मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शहडोल संभागीय एवं जिला इकाई ने प्रधानमंत्री जी के नाम शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह को ज्ञापन दिया है। दिए गए ज्ञापन पत्र में केंद्र सरकार ने 2019 में आम बजट में अखबारी कागज के आयात पर 10 % कस्टम ड्यूटी लगाने का प्रावधान किया है अखबार में छपने वाले विज्ञापनों पर 5 % जीएसटी एवं टीवी चैनलों पर 18 % जीएसटी लगाया गया है इस कारण मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है । पत्रकारों की पदोन्नति और वेतन वृद्धि रुक गई है। नई भर्ती नहीं हो पा रही है इसलिए केंद्र सरकार जीएसटी और कस्टम ड्यूटी समाप्त कर पत्रकारों की मंगों को पूरा करे ।
ज्ञापन सौपने वालों में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली, संभागीय उपाध्यक्ष रमेश तिवारी , जिला अध्यक्ष राहुल सिंह राणा, आईटी सेल संयोजक चंदन वर्मा, राजेंद्र ग्राम ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञान चंद्र जायसवाल, अजय जयसवाल, मनीष अग्रवाल एवं अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।
