
पत्रकार अब पेंशन के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे

गुरूग्राम। हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार पेंशन सम्बंधी पात्रता पूरी करने पर अब पेंशन लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज यहां सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुये यह जानकारी दी। उन्होंने इस मौके पर जींद के पत्रकार महावीर मित्तल का पेंशन के लिए वेबसाईट सरलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटकॉम पर आॅनलाईन आवेदन भरवाकर इस सुविधा की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि जल्द ही पत्रकारों की मान्यता के लिए भी इसी वेबसाईट से ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पत्रकारों की सुविधा के लिये राज्य में सभी जिला मुख्यालयों में हाई टैक मीडिया सेंटर स्थापित किये गये। उन्होंने कहा कि भविष्य में वह राज्य के जिस भी जिले में जाएंगें वहां स्थापित मीडिया सेंटर का अवश्य दौरा करेंगें। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर पत्रकारों के साथ सौहार्दपूर्ण सम्बंध और समन्वय कायम करने चाहिये ताकि सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और इसकी जलकल्याणकारी नीतियों की जानकारी पत्रकारों के माध्यम से लोगों तक सहजता से पहुंच सके।
