
कोरोना वायरस से बचने देशबन्धु प्रतिनिधि एवं समाजसेवी यदुवंश दुबे ने की अपील……?

राजेन्द्रग्राम :- वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी यदुवंश दुबे ने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र वासियों से हाथ जोड़कर अपील किया है कि देश के साथ प्रदेश में कोरोना नाम का वायरस आमजन को झकझोर दिया है, जिसकी वजह से क्षेत्र का पूरा जनमानस भय के वातावरण में पहुँच गया है वही बचाव के लिए शाशन प्रशासन आमजन को आग्रह कर रहा है, लेकिन हम बेपरवाह होकर अपने जीवन को जोखिम में डालने के लिए नियम विरुद्ध तरीके अपनाते है, इसका सबसे बड़ा कारण अज्ञानता है की हम सावधानी नही बरत रहे है।
हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने व्यापक तौर पर इस महामारी से बचने के लिए पूरे देश वासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगा कर घरो के अंदर रहने का निर्णय लिया जिससे आमजन वायरस के संपर्क से हट सकता है क्योकि अभी तक कोरोना वायरस की वेक्सीन नही बन पाई है इस महामारी से बचने के लिए आप हम सबको घर के अंदर रहना है और वायरस के संपर्क को तोड़ना है ।
वरिष्ठ पत्रकार यदुवंश दुबे ने कहा कि पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के जम्मू,दिल्ली,मुंबई गए लोग पुष्पराजगढ़ वापस लौटे है अपने-अपने गंतव्य जाते देखे जा रहे है ऐसे व्यक्तियों की हम सबको मिलकर उनकी पहचान करना है और स्वास्थ विभाग की एएनएम,आशा, ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को तुरंत सूचित चिन्हाकित करा कर सहयोग प्रदान कर क्षेत्र के वातावरण को स्वक्ष बनाया जा सकता है ताकि संभावित कोई लापरवाही घटित न हो सके।
