

सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने की अपील…
राजेंद्रग्राम । कोरोना वायरस के संक्रमण से इस समय देश जूझ रहा है ।जिसके बचाव हेतु पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। दिनांक 13/04/2020 को मुख्यालय राजेंद्रग्राम में एस डी एम विजय डेहेरिया , तहसीलदार टी आर नाग , थाना राजेंद्रग्राम टी आई खेम सिंह पेन्द्रो पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर सभी नागरिकों को संदेश दिया गया कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें। सोशल डिस्टेंस बनाए रखें ।घरों से ना निकले आवश्यकता का सामान लेने घर से एक व्यक्ति ही निकले तथा समान लेते समय कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें मास्क आवश्यक रूप से लगाएं जिससे कोरोना संक्रमण की इस स्थिति से बचा जा सके। हम आपकी मदद के लिए खड़े हैं कोई भी परेशानी हो हमें बताएं लॉक डाउन का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। आप अपना अपने परिवार व क्षेत्र के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। तथा अपने घरों में रहे। यही कोरोना वायरस बचाव का उपाय है ।संकट की इस घड़ी में कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में राजस्व प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य अमला एक योद्धा की तरह कार्य कर रहे हैं। तथा मानव सेवा कर रहे हैं ऐसे जज्बे व समर्पण को हम अभिवन्दन करते हैं।
