
समाज के लोग कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाएं (रमेश तिवारी की कलम से)
समाज को कोरोना से बचाने के लिए राजस्व प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य अमला योद्धा की तरह कार्य कर रहे हैं...

राजेंद्रग्राम। देश इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है दुनिया के तमाम विकसित देशों में यह बीमारी भयावह रूप ले चुकी है। भारत में अन्य देशों के मुकाबले इसका प्रभाव कम है निश्चित ही इसका श्रेय हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है जिन्होंने समय रहते इस महामारी को जाना और देश में लॉकडाउन कर इसका पालन करने व सावधानियां बरतने का आह्वान किये। अब लॉकडाउन बढ़ाकर 3 मई 2020 तक कर दिया गया है। देश के लोग इसका पालन भी कर रहे हैं। लेकिन इसका श्रेय उन अधिकारियों कर्मचारियों को जाता है। जिन्होंने अपने परिवार व अपनी चिंता छोड़कर समाज को बचाने के लिए समर्पण के साथ एक योद्धा की तरह कार्य कर रहे हैं। संकट की इस घड़ी में राजस्व प्रशासन पुलिस विभाग तथा स्वास्थ्य अमला अन्य विभाग सफाई कर्मचारियो के समर्पण व जज्बे का हम सभी अभिवनदन करते हैं। पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में राजस्व प्रशासन पुलिस व स्वास्थ्य अमला दिन रात मेहनत कर समाज को कोरोनावायरस से बचाने में अपना संपूर्ण योगदान देकर निस्वार्थ भावना के साथ समाज सेवा की मिसाल प्रस्तुत कर रहे हैं तथा शासन के निर्देशों का पालन करते हुए कढ़ाई व नरमी के साथ दोनों प्रकार से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। जिसका लोग पालन भी कर रहे हैं। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह अपनी छोटी सी बेटी को छोड़कर इस विपरीत परिस्थिति में घर से बाहर निकलकर संसदीय क्षेत्र तथा पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के लोगों की सुविधा, सुरक्षा ,,स्वास्थ्य व भोजन की चिंता कर रही है साथ ही पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के राजस्व प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग के योद्धाओ का उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान कर हौसला बढ़ा रही हैं। इसके बावजूद कुछ व्यक्ति आधी अधूरी जानकारी प्राप्त कर पुलिस की शिकायत कर रहे है ।तथा उनका मनोबल गिरा रहे है जबकी आवश्यकता है उनका मनोबल बढाने की। पुष्पराजगढ मे कोरोना महामारी के संकट की इस घड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवक , नर्मदे हर नवयुवक फाउंडेशन, रामकृष्ण सेवा मिशन, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा अन्य स्वयंसेवी संस्थाओ व संगठन के लोग भी मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में आगे बढ़कर कार्य कर रहे हैं। संकट की इस घड़ी में अपनी व अपने परिवार की चिंता छोड़कर मानव सेवा में लगे ऐसे योद्धाओं का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाने की आवश्यकता है न कि उनका मनोबल गिराने की। समाज के सभी लोग आगे बढकर कोरोना योद्धाओ का हौसला बढाये।
