
युवा मोर्चा मण्डल राजेन्द्रग्राम द्वारा अस्पताल में फल बितरण कर कि गई साफ-सफाई पुष्पराजगढ़ से “अजय जयसवाल” की रिपोर्ट

युवा मोर्चा मण्डल राजेन्द्रग्राम द्वारा अस्पताल में फल बितरण कर कि गई साफ-सफाई पुष्पराजगढ़ से “अजय जयसवाल” की रिपोर्ट
पुष्पराजगढ़ : युवा मोर्चा मंडल राजेंद्रग्राम द्वारा अस्पताल परिषर में मरीजों का हाल चाल पूंछ कर फल वितरण किया गया,स्वास्थ सेवाओं के प्रति किसी प्रकार की समस्या होने पर समाधान हेतु यूवा मण्डल ने अपने आप को आगे कर ग्रामीण मरीजों के प्रति हमदर्दी के साथ साथ देने का वादा किया, उनको बेतरह सुविधाएं मुहैया कराए जाने हेतू अस्पताल परिषर का निरीक्षण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में मरीजों कि संख्या अत्यधिक रहती हैं उसका कारण पुष्पराजगढ़ ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव होना है,पुष्पराजगढ़ जनपद का एकमात्र ब्लाक मेडिकल ऑफीसर वाला बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में स्थापित है,जहां दूरस्थ अंचल से आने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करते हैं,आदिवासी बाहुल्यता वाले इस क्षेत्र में आर्थिक रूप से पिछड़े वा कमजोर ग्रामीण लोग रहते हैं, ऐसे में स्वास्थ्य बर्धक फल,सेव,केला आदि पा कर मरीज वा उनके परिजन अत्यंत खुश हुए हैं,
स्वक्षता अभियान के तहत की गई साफ सफाई

तत पश्चात ग्राम पंचायत किरगी राजेन्द्रग्राम के सामने अतरिक्त भवन के बगल में लगे कचरे के ढेर को मोदी जी के चलाये गए सवच्ता अभियान के तहत युवा मोर्चा मंडल राजेंद्रग्राम के साथ साफ़ सफाई करने में भी सभी ने मिलजुलकर भाग लिया इस तरह कि मानव सेवा रूपी कार्य कि राजनीति से ऊपर उठ कर सराहना कि जानी चाहिए।
कौन-कौन पदाधिकारी रहे शामिल:–
पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, युवामोर्चा के मंडल अध्यक्ष सौरभ सिंह श्याम,बीजेपी के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष शशिभूषण शुक्ला,युवा मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह,विपिन मलैया,सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान को बल देने के लिए अपनी सहभागिता दिखाई।
