
पूरे देश में इस हफ्ते भारी बारिश का अनुमान,17 दिन पहले सक्रिय हुआ मानसून

मानसून पूरे देश में छा गया है और यह अपनी सामान्य तिथि से 17 दिन पहले सक्रिय हो गया है।

गुरुवार को भी कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, मेघालय, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, अंदरूनी कर्नाटक और केरल में भारी बारिश का अनुमान है।
शुक्रवार को ओडिशा, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में सुदूरवर्ती इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। जबकि विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा से सटे इलाकों, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अंदरूनी कर्नाटक और केरल में भारी बारिश होने का अनुमान है।
बता दें कि मानसून का मौसम सामान्यत: एक जून को आरंभ होकर 30 सितंबर को खत्म होता है। इस साल मानसून ने अपनी सामान्य तिथि एक जून से तीन दिन पहले 29 मई को ही केरल में दस्तक दे दी थी
