
सिंधिया ने शिवराज को लिखा पत्र…

भोपाल।
मप्र कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखा है। उन्होंने राजधानी भोपाल के बैरसिया तहसील के परसोरिया घाटखेड़ी गांव में दलित किसान को जिंदा जाने के मामले में पत्र लिखा है ।उन्होंने पत्र के माध्यम से मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। साथ ही साथ सिंधिया ने दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर कड़ी से कड़ी सजा देने और मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की भी मांग की है।

बता दे कि सरकार ने इस मामले की जांच के लिए के लिए एसआईटी गठित की है, जो मामले से जुड़े पहलू की जांच कर रही है। एएसपी संजय साहू के नेतृत्व में गठित इस टीम में बैरासिया एसडीओपी, टीआई के साथ साथ ईंटखेड़ी और अजाक थाने के डीएसपी शामिल है।
गौरतलब है कि गुरुवार को 70 साल के दलित किसान किशोरीला , पत्नी तंखिया के साथ खेत पर पहुंचे तो देखा कि दबंग तीरन, उसका बेटा प्रकाश, भतीजे संजू और बलबीर खेत को ट्रैक्टर से जोत रहे थे। किसान ने जब उनका विरोध किया तो उन चारों ने उसे धमकाना शुरु कर दिया। बार बार विरोध करने पर चारों दबंगों प्रकाश, संजू और बलबीर और एक साथ और ने मिलकर किसान के हाथ-पैर पकड़ लिए और पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया था। घटना में 90 फीसदी तक जल गए किसान ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया था। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए, जिन्हें गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल में करीब पांच घंटे भारी हंगामा किया था। बताया जा रहा है कि किसान ने अपनी पट्टे की जमीन को जोत रहे दबंगों का विरोध किया था। हालांकि पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या, खेत पर कब्जे की कोशिश और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया और देर रात चारों आरोपियों को गांव के पास से ही हिरासत में ले लिया था। इसके बाद एसडीएम राजीवनंदन श्रीवास्तव की मौजूदगी में परिजनों ने किशोरीलाल का खेत में अंतिम संस्कार किया था। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
