

अनूपपुर। अन्य राज्यों एवं प्रदेश के अन्य ज़िलों से श्रमिकों का आगमन सतत रूप से जारी है। ज़िला प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी से आगंतुक श्रमिकों की प्राथमिक स्वास्थ्य जाँच उपरांत अन्य ज़िलों प्रदेशों के श्रमिकों को उनके गृह ज़िले एवं अनूपपुर के श्रमिकों को संस्थागत क्वॉरंटीन हेतु भेजा जा रहा है समाचार लिखे जाने तक आज 9 मई को अनूपपुर में शासकीय माध्यमों से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा सहित मध्यप्रदेश के अन्य ज़िलों से कुल 544 श्रमिकों का आगमन हुआ। जिनमे से 371 को रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, भिंड, छिन्दवाड़ा, सागर, मुरेना, डिंडोरी एवं सीधी सहित अन्य राज्यों के श्रमिकों को उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ शासकीय सुविधा के माध्यम से भेजा गया। अनूपपुर के मूल निवासी श्रमिकों को स्वास्थ्य जाँच उपरांत विभिन्न संस्थागत क्वॉरंटीन केंद्रों के लिए भेजा गया। जहाँ पर स्वास्थ्य दल द्वारा उनकी नियमित निगरानी की जाएगी एवं उनकी स्वास्थ्य जाँच के आधार पर उन्हें घर भेजने हेतु उचित निर्णय लिए जाएँगे।
