
छात्रा ने सहायक प्राध्यापक पर लगाया उत्पीडन का आरोप (रमेश तिवारी की रिपोर्ट)

छात्रा ने विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता से की शिकायत
राजेंद्रग्राम। इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में भूगोल विभाग 6th सेमेस्टर की छात्रा ने 3 मार्च 2020 को विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूमि नाथ त्रिपाठी को लिखित शिकायत करते हुए भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक जानकी प्रसाद पर अमर्यादित आचरण किए जाने का आरोप लगाया है। छात्रा द्वारा की गई लिखित शिकायत में उल्लेख किया गया है कि मै जानकी सर के केबिन में असाइनमेंट जमा करने गई थी उसी समय ऐसा हुआ ।छात्रा के द्वारा सहायक प्राध्यापक जानकी प्रसाद द्वारा किए गए अमर्यादित आचरण के लिए कार्यवाही किए जाने की शिकायत इंदिरा गांधी अनुसूचित जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर भूमि नाथ त्रिपाठी से लिखित में की गई है।
पूर्व में भी लगाए गये थे आरोप। सहायक प्राध्यापक डॉ जानकी प्रसाद पर पूर्व मे भी विश्वविद्यालय इगनतू अमरकंटक की छात्रा द्वारा दिनांक 10/5/2018 को अमर्यादित आचरण करने का आरोप लगाते हुए भूविज्ञान संकाय के डीन को लिखित शिकायत की गई थी। शिकायत पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई थी। एक और शिकायत विश्वविद्यालय की छात्रा द्वारा दिनांक 17/11/2018 को मिनिस्ट्री डिपार्टमेंट हायर एजुकेशन को भेजी गई थी।जिसमे पी. एच.डी के एडमिशन मे नियमो को फौलो ना किये जाने की शिकायत की गयी थी।

इनका कहना है
भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ जानकी प्रसाद पर अमर्यादित आचरण किए जाने की शिकायत विश्वविद्यालय की छात्रा द्वारा मुझे की गई है। जिसको मैंने कुलपति सर के पास भेज दिया है। पूर्व में भी एक छात्रा द्वारा इनकी शिकायत मुझे दी गई थी जिसे मेरे द्वारा पूर्व कुलपति जी को भेजी गई थी।जिस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई थीं ।
डॉ भूमि नाथ त्रिपाठी
छात्र कल्याण अधिष्ठाता इग्नतू अमरकंटक
