
बड़ी खबर: भरत, मोनिका, कुंवारिया हुए स्वस्थ
पूर्व में तीनों में हुई थी कोरोना वायरस की पुष्ट

शहडोल। पूर्व में पाए गए जिले के तीनों कोरोना मरीज पूरी तरह से हुए स्वस्थ्य हो गए। कोरोना की जंग जीतकर सकुशल तीनो मरीज घर के लिए हुए रवाना हुये, मेडिकल कालेज में इलाज के बाद तीनों कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य, कुंवारिया बाई कोल,भरत सिंह और मोनिका बैगा को मेडिकल कालेज से मिली छुट्टी मिलने के बाद तीनों में नई जिन्दगी मिलने की खुसी देखी गई, कलेक्टर सत्येन्द्र सिंह, डीन मिलिंद शिरालकर विधायक जयसिंह मरावी, नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने शुभकामनाओ के साथ तीनों की विदाई दी , जिला चिकित्सा अधिकारी ओपी चौधरी एवं सिविल सर्जन व्हीएस बारिया ने मरीजों को बधाई देते हुए कहा कि इनके साहस और हौसला से ये तीनो कोरोना को परास्त कर अपने घर जा रहे है हमारा स्वास्थ विभाग इन तीनो को बधाई देता है, मेडिकल कालेज के डॉक्टरों की मेहनत लाई रंग, निरंतर मॉनीटिरिंग और बेहतर इलाज मिलने से तीनों पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ्य, हुए है। मेडिकल कालेज के डॉक्टरो में डॉ. जितेंद्र शर्मा, डॉ. नागेंद्र सिंह, डॉ. कबीर पंथी, डॉ. रूपेश गुप्ता, डॉ.अखिलेश, डॉ. राजेश, डॉ. आशीष तिवारी इन सबकी भूमिका सराहनीय रही है। दो एम्बुलेंस में तीनों को घर के लिए रवाना किया गया।
