

अनूपपुर।
कोरोना काल में अनूपपुर रेलवे की ओर से लॉकडाउन में अपने आवश्यक सामान को अनूपपुर से दूसरे शहरों तक पहुंचाने कोविड19 विशेष पार्सल यान की सेवा प्रदान की जा रही। सेवा का अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं। अनूपपुर में बुकिंग हेतु ए.के.शर्मा CTI/APR मो. 9752441126, डी के मीणा CPS/APR मो. 9630015515, जयंतो दास गुप्ता CPS/APR मो. 9752444184 के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है, लॉकडाउन में लोगों को अपनी जरूरत की चीजें प्राप्त करने के लिए भटकना न पड़े और उनकी आपूर्ति के साथ दीगर शहरों में भेजने की सुविधा मिल सके, इसके लिए रेलवे ने पार्सल ट्रेन की सुविधा दी है। स्कीम के तहत रेलवे के पार्सल यान अनूपपुर से अन्य स्टेशनों तक व्यवसायियों के माध्यम से फुटकर व्यापारियों तक आसानी से सामान पहुंचाने लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस सुविधा के माध्यम से जिले के उपभोक्ताओं को मदद भी मिलने की संभावना है। सड़क मार्ग में बस व यात्री ट्रेनों के नहीं चलने से जरूरत के सामान मंगाने वालों को परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए केंद्र सरकार की पहल पर अनूपपुर रेलवे ने भी अपने जोन के स्टेशनों को जोड़ने पार्सल ट्रेन की सेवा प्रारंभ की। जिसका समुचित लाभ लोगों को मिलने की उम्मीद की जा रही। इस सुविधा के सुरु होने से व्यापारियों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
