
बड़ी ख़बर: कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 7 भैसो की मौत {रमेश तिवारी की रिपोर्ट}
आकाशीय बिजली गिरने से 7 भैसो की मौत

राजेंद्रग्राम। थाना राजेंद्रग्राम अंतर्गत दिनांक 12/ 5 /2020 को दोपहर लगभग 2:00 बजे के लगभग ग्राम पंचायत पटना के ग्राम बधार डोंगरी टोला में बाबू लाल यादव पिता बैसाखू यादव की भैसे घर के पास आम के पेड़ के नीचे बधी थी जिनकी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई ।
