प्रधानमंत्री ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एवम् सभी क्षेत्रों के विकास के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया l प्रधानमंत्री ने कहा की 20 लाख करोड़ रुपए का यह पैकेज भारत की जीडीपी का करीब करीब 10% है इन सब के जरिए देश के विभिन्न वर्गों को आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा,यह विकास यात्रा एवम् आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देगा l इस पैकेज में कुटीर उद्योग, हमारे लघु उद्योग एवम् मझले उद्योग हमारे एमएसएमई के लिए हैं जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन हैं, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार भी हैं l
प्रधानमंत्री ने लॉकडॉउन-4 का भी ऐलान किया है l 17 मई के बाद लोकडाउन 4.0 देश में जारी रहेगा पर कुछ शर्तों एवम् नियमों के अन्तर्गत एक बदले स्वरूप मे।