

अनूपपुर। ज़िले को कोरोना संक्रमण से संरक्षित एवं सुरक्षित रखने हेतु कोरोना योद्धा सतत रूप से प्रयास कर रहे हैं। स्वास्थ्य दल, प्रशासन, पुलिस, नगरपालिका, ग्रामीण विकास, जनजातीय विकास आदि विभिन्न विभागों के शासकीय सेवक पूरी निष्ठा से इस वैश्विक आपदा से संघर्ष करने में निरंतर लगे हुए हैं। इसी क्रम में नगरपालिका अनूपपुर द्वारा क्वॉरंटीन केंद्रो/ आश्रय स्थलों मॉडल स्कूल, रैनबसेरा आदि को बुधवार 13 मई को सैनिटाईज किया गया। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा क्वॉरंटीन सेंटर, आश्रय स्थलो के साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों को भी नियमित रूप से सैनिटाईज करने के निर्देश दिए गए हैं, जहाँ पर सम्बंधित नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों द्वारा नियमित अंतराल में कार्य को सम्पादित किया जा रहा है।
