
ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने आधार कार्ड सुधार कैम्प लगाकर करने हेतु एसडीएम को सौपा ज्ञापन-आशुतोष सिंह


ब्लाक काग्रेस कमेटी ने आधारकार्ड सुधार कार्य हेतु एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पुष्पराजगढ़ : वर्तमान समय में शिक्षा सत्र 2018-19 में क्षात्र क्षात्राओं को स्कूल कालेज आदि में प्रवेश हेतु अधारकार्ड अनिवार्य किया गया है,अधिकतर आधार कार्ड में अंकित स्कूली क्षात्र क्षात्राओं कि जन्मतिथि अंकसूची में अंकित जन्मतिथि से मैच नही कर रही है,ऐसी स्थिति में दो तरह की जानकारी देने वाले प्रमाण पत्र पर अलग अलग जानकारी का प्रविष्ठ होना प्रशासन के क्रिया कलापों पर प्रश्नचिन्ह लगाता है,चूंकि दोनो ही दस्ता वेज सरकार के लोगों ने ही बनाए हैं ऐसी स्थिति में अभिभावक समेत क्षात्र क्षात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,जबकि उनकी गलती नगण्य है,यदि जब आधार कार्ड का पंजीयन तात्कालिक सरकार के निर्देश में बनवाना अनिवार्य किया गया था तब आधार कार्ड बनाने वाले ठेकेदार अपनी सुविधा के अनुसार कार्य करते रहे,और आज उसका परिणाम ग्रामीण और बेगुनाह जनता भुगत रही है,जिनके बच्चे आज स्कूल में प्रवेश लेने से पहले आधार कार्ड पंजीयन सेंटर पर लाइन लगाए बैठे हैं,आज छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी अधारकार्ड सुधार सेन्टर पर दिनभर लाइन पर खड़े रहकर अपनी बारी का ईन्तजार करते रहते है,ऐसी स्थिति में भारत के होने वाले भविष्य कहे जाने वाले वर्तमान छात्र अपने अभिभावक के साथ कड़ी दोपहरी व बारिश में अपनी बारी का ईन्तजार करते हुए लाइन में खड़े है,कई बार यही अभिभावक निराश हो कर अपना नं. नही आने कि स्थिति पर खाली हाथ घर लौटते भी नजर आते है,देखते ही देखते यह आधारकार्ड पंजीयन सुधार कार्य का कार्यक्रम विक्राल रूप धारण कर लिया है वर्तमान में खरीफ का सीजन कि बोनी का समय चल रहा है लेकिन पुष्पराजगढ़ आंचल के अधिकांश किसान अभिभावक किसानी छोड़ आधारकार्ड सेन्टर के चक्कर लगा रहे है क्यूं कि उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा की चिंता है,पर जन हितेशी मुद्दों को छोड़ कर सरकार द्वारा असुविधाजनक कार्यों को बिना सोचे समझे आगे रखना समझ के परे है।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा एसडीएम को सौंपा गया ज्ञाापन:—
सत्र 2018-19 में बच्चो के अंकसूची में अकिंत जन्मतिथि व नाम आधारकार्ड में अकिंत जन्मतिथि व नाम से समान रूप में मिलान नही होने पर स्कूलो में प्रवेश नही दिया जा रहा है, आधारकार्ड में तत्काल सुधार करने के बाद ही प्रवेश मान्य किया जायेगा आधारकार्ड सुधार कार्य में कम से कम 10-15 दिन का समय लगता है और क्षेत्र में आधारकार्ड पंजीयन वा सुधार केन्द्र अत्याधिक कम होने के कारण समय से बच्चों का आधारकार्ड सुधार नही हो पा रहा है जिससे बच्चे स्कूल में पढाई करने के बजाय अधारकार्ड पंजीयन केन्द्रो के चक्कर लगा रहे है ऐसी स्थित में पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत आधार कैम्प लगाकर सुधार कार्य कराया जाये एंव सुधार कार्य निःशुल्क किया जाए क्यूं कि आधारकार्ड में यदि कोई गलत जानकारी अपलोड कि गई है वह सरकार द्वारा तय की गई संस्था से हुई है,ऐसी स्थिति में शुल्क लेना एक ही कार्य के दो बार शुल्क लेने जैसा है,एक बात और ज्ञापन में लिखी गई है वह इस प्रकार है मई-जून 2018 में किये गये स्कूल प्रवेश आन लाईन न होने के कारण अमान्य किया जा रहा है ऐसी स्थित में बच्चों की पढाई में विपरीत असर पड़ रहा है ब्लाक कांग्रेस ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि अतिशीध्र कैम्प की तिथि क्षेत्रवार निर्धारित कर त्वरित समस्या का निराकरण किया जाये ताकि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ ना हो सके।
विधायक कार्यवाही न होने पर ता. 16 से बैठेंगे उपवास पर:–
पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ब्लाक कांग्रेश कमेटी के तत्वाधान में आधरकार्ड पंजीयन वा उसके सुधार को लेकर त्वरित कार्यवाही वा निराकरण नही होने कि स्थिति में एसडीएम कार्यालय पर पहुंच कर ज्ञापन सौंपा इस ज्ञापन को सौंपते समय में क्षेत्रीय जनता ब्लाक कांग्रेस कमेटी,छात्र-छात्राऐं एवं क्षात्रों के अभिभावक भी निराकरण नही होने तक 16 ता. से उपवास पर बैठेंगे आज भी सैकड़ो कि तादात् में अभिभावक अपने बच्चों के साथ एसडीएम ऑफ़िस पहुंचे थे,छात्र छात्राऐं एवं उनके अभिभावक ब्लाक कांग्रेश कमेटी के अध्यक्ष सन्तोष पान्डे स्थानीय विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के अगुआई में एसडीएम ऑफिस पहुंचकर अपना ज्ञापन सौंपे और मांग रखी की आधारकार्ड सुधार कार्य आज एक गम्भीर समस्या का रूप धारण कर चुकी है इससे क्षेत्र की जनता पर विपरीत असर पड़ रहा है जनहित को देखते हुये शीघ्र ही समस्या का निदान का विकल्प तलाशा जाये और विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने प्रशासन को सुझाव भी दिया यदि आधारकार्ड पंजीयन सुधार केन्द्र स्कूलो में कैम्प लगाकर किया जाए तो जनता को परेशानी का सामना कम करना पड़ेगा और यदि शीघ्र ही ऐसा नही किया गया तब मजबूरन ब्लाक कांग्रेस कमेटी विधायक के अगुआई में बीजेपी सरकार के नीती के विरूद्व उपवास में बैठकर सरकार तक ग्रामीण जनता की आवाज को पहुचाने का कार्य करेगी ।
ये लोग रहे ज्ञापन देने में शामिल:-
विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को,जनपद उपाध्यक्ष व ब्लाक कांग्रेश कमेटी के अध्यक्ष सन्तोष पान्डे,यूथ कांग्रेस कमेटी अमरकंटक के नगर अध्यक्ष वीरू तांबोली और इन सभी के साथ सैकड़ो की तादात् में क्षेत्र की जनता छात्र छात्रायें एवं इनके अभिभावक सामूहिक रूप से ज्ञापन देने में सामिल रहे एसडीएम कि अनुपस्थिति में नायब तशीलदार ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी का ज्ञापन लिया।
इनका कहना है:—
16 तारीख तक वर्तमान स्थित में सुधार नही आने पर उपवास पर बैठुंगा जनहित के मुद्दों पर बीजेपी सरकार का रवैया जनता के हमेशा विरोधी रहा है, और वर्तमान सरकार जनता पर हमेशा अतिरिक्त बोझ डालती आई है किन्तु कांग्रेस पार्टी हमेशा दबे कुचले लोगों की आवाज बनकर जनहित के मुद्दों पर लड़ती रही है और लड़ती रहेगी क्षेत्र का विधायक एंव कांग्रेस का कार्यकर्ता होने के नाते में इस ज्वलन्त मुद्दे पर शान्त नही रह सकता।
पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को
ब्लाक कांग्रेस कमेटी विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस ज्वलन्त मुद्दे का सार्थक हल निकल जाने तक चुनोंतियों का सामना करेगी और समस्या के निदान नही होने विधायक के उपवास के सांथ धरने पर बैठेगी।
संतोष पांडे
अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी पुष्पराजगढ़
