
बड़ी खबर अनूपपुर सहित 5 नगरीय निकायों के चुनाव स्थगित दूषित आरक्षण प्रक्रिया बनी वजह

By RK Expose, 10 July, 2018, 14:32

अनूपपुर:- अनूपपुर नगर पालिका सहित प्रदेश में होने जा रहे सभी नगरी निकायों के चुनाव फिलहाल चुनाव आयोग ने स्थगित कर दिया है अब 3 अगस्त को होने वाला मतदान नही होगा ज्ञात हो कि कल ही राज्य चुनाव आयोग ने प्रदेश में अनूपपुर नगर पालिका के अलावा 11 नगरीय निकायों के चुनाव के लिए कल 11 जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी थी
दूषित आरक्षण प्रक्रिया बनी वजह:- राज्य निर्वाचन आयोग ने आज जारी आदेश में नगरपरिषद सांची जिला रायसेन नगरपालिका अनूपपुर जिला अनूपपुर,नगरपरिषद नरवर जिला शिवपुरी,नगरपरिषद भैंसदेही जिला शिवपुरी,नगरपरिषद चुरहट जिला सीधी के दूषित वार्डो के आरक्षण प्रक्रिया की वजह से आगामी 3 अगस्त को होने वाले आम चुनाव को स्थगित कर दिया है
नही कराया गजट प्रकाशन:-
राज्य चुनाव आयोग ने अपने जारी आदेश में कहा है कि इन नगरीय निकायों के जिला निर्वाचन अधिकारियों ने वार्डो के आरक्षण प्रक्रिया का पालन सही ढंग से नही किया था और दूषित प्रक्रिया से चुनाव दूषित होने की पूरी संभावना है इन जिला निर्वाचन अधिकारियों ने वार्डो के आरक्षण होने के बाद गजट का प्रकाशन नही कराया था यही वजह है चुनाव स्थगित होने की
गुरुस्त कर आयोग को करे सूचित:-
राज्य चुनाव आयोग ने राज्य शासन को निर्देशित किया है कि आरक्षण के दूषित प्रक्रिया को दुरुस्त कर गजट प्रकाशन कराकर आयोग को सूचित करें
