

अनूपपुर। 2020राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश अनुसार प्रवासी श्रमिकों/नागरिकों हेतु आश्रय स्थलों की व्यवस्था का एडीजे एवं सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण भू भास्कर यादव द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे आपके साथ थे। आपके द्वारा अनूपपुर मुख्यालय में स्थित आश्रय स्थल रैन बसेरा में जाकर वहाँ की व्यवस्थाओं का मुआयना किया गया। जहाँ पर एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी द्वारा आगंतुक श्रमिकों के आगमन, ठहरने एवं उनके गृह ज़िले भेजे जाने हेतु की जा रही व्यवस्थाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। श्री पुरी ने बताया कि आगंतुक हर श्रमिक की स्वास्थ्य जाँच की जाती है। भोजन व्यवस्था पश्चात अनूपपुर के मूल निवासियों को विभिन्न संस्थागत क्वॉरंटीन केंद्रों में भेजा जाता है। अन्य जिलो एवं राज्यों के श्रमिकों को शासकीय सुविधा के माध्यम से उनके गृह क्षेत्र हेतु भेजा जा रहा है। एडीजे श्री यादव आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट रहे। इस दौरान आपने वर्तमान में ठहरे हुए प्रवासी मज़दूरों से चर्चा की एवं व्यवस्थाओं के सम्बंध में पूँछतांछ की जिस पर श्रमिकों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार भागीरथी लहरे एवं नायब तहसीलदार दीपक तिवारी उपस्थित रहे।
