

अनूपपुर। सामाजिक दूरी (2 ग्राहकों के बीच न्यूनतम 2 गज की दूरी) सुनिश्चित न करने पर एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने सचिन ट्रेडर्स, चंद्रलोक वस्त्रालय एवं एक आटा चक्की दुकान को 3 दिवस के लिए सील कर दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार एकल स्थायी दुकानो को सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने की शर्त पर निर्धारित समय सीमा में संचालन की अनुमति है। उक्त शर्तों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित दुकानदारों को आवश्यक व्यवस्थाएँ- चूने से निशान लगाना, विक्रय के समय अपना चेहरा (नाक एवं मुँह) ढँककर रखना अनिवार्य है। साथ ही अपनी दुकान में एक समय में 5 से ज़्यादा लोगों एकत्रित न हो, इस हेतु ग्राहकों को प्रेरित करते रहना एवं आवश्यक व्यवस्थाएँ करना शामिल हैं।
