
बढ़ी टेंशन: डिंडौरी जिले फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव केस पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर
समनापुर और बजाग स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

बढ़ी टेंशन : जिले में कुल 03 हुए कोविड-19 के मामले; पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर, आज ही लागू हुआ है लॉकडाउन का चौथा चरण, आरोग्यकर्मियों पर अब और बड़ी जिम्मेदारी
डिंडौरी जिले फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव केस
डिंडौरी।

जिले में सोमवार को दो अन्य कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर (CMHO) डॉ. आरके मेहरा ने बताया, बजाग और समनापुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब जिले में कोविड-19 केसेस की संख्या 03 हो गई है। बीते दिनों शहपुरा में 27 वर्षीय सैफुल्ला खान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। उसे फिलहाल डिंडौरी के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। समनापुर में पॉजिटिव मिला 22 वर्षीय मरीज सुखराम दास पिता भगवत दास पनिका हाल ही में मुंबई से जाड़ासरई गांव लौटा था। वहीं, बजाग में पॉजिटिव मिला युवक सेहर सिंह पिता छाेटे लाल सिलिपिड़ी (चांड़ा) गांव का रहने वाला है। इसके क्वारंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया था। लेकिन जब रिपोर्ट आई तो यह पॉजिटिव निकला। खबर मिलते ही टीम इसे पकड़ने गई, लेकिन यह भाग निकला। काफी मशक्कत के बाद सीएमएचओ डॉ. मेहरा की अगुवाई ने टीम ने गिरफ्त में ले लिया। इसे डिंडौरी लाने की तैयारियां की जा रही हैं।
खबर मिलते ही तत्काल समनापुर क्वारंटाइन सेंटर पहुंचा प्रशासनिक अमला
समनापुर और बजाग में पुलिस-प्रशासन ने आवागमन में सख्ती बढ़ा दी है। इन क्षेत्रों को कंटेन्मेंट जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। एसडीएम कुमार सत्यम व डीपीएम विक्रम सिंह समेत प्रशासनिक अमला समनापुर स्थित सीनियर गर्ल्स हॉस्टल के क्वारंटाइन सेंटर पहुंचा और मरीज को डिंडौरी लाने की प्रक्रियाएं शुरू कीं।
