

शहडोल। कलेक्टर शहडोल के फेसबुक पेज पे जारी की गई मेडिकल बुलेटिन की माने, तो उमरिया का पॉजिटिव मरीज जो कि मुंबई से आया है, उसके कांटेक्ट पर्सन में शहडोल जिले के 26 यात्री हैं । इसमें जयसिंहनगर, गोहपारू ब्लाक के 17 यात्री, 4 ब्यौहारी, 2 सोहागपुर एवं 3 बुढ़ार के हैं । सोशल मीडिया में वायरल बुलेटिन के अनुसार पीक लेवल में शहडोल जिले में लगभग 649 एक्टिव केसेज होने की संभावना है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम के द्वारा नया बस स्टैंड में आए प्रवासी मजदूरों कि लगातार थर्मल स्कैनिंग की जा रही है और रेंडम सेंपलिंग की जा रही है।
शहडोल जिले का स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इस आने वाले विपदा से निपटने के लिए तैयार है।
