

दल में एएसआई मणिराज सिंह, पटवारी प्रेमलाल पटेल, सरपंच ज़रही रामसिंह उरैती शामिल हैं
पुट्टपार्थी से सकुशल वापस आए बच्चे

नन्ही बच्ची चाँदनी ने कहा मामा शिवराज ने मिलाया माँ पापा से
तरुण ने शिवराज मामा को दिया धन्यवाद
*स्वास्थ्य जाँच उपरांत बच्चों को किया गया होमक्वॉरंटीन, बच्चों सहित परिजनों को दी गयी होम क्वॉरंटीन के पालन की समझाइश*
अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ अंचल के 17 बच्चों को नायब तहसीलदार शशांक शेंडे की अगुवाई में पुट्टपार्थी आँध्रप्रदेश से वापस लाने गया दल आज शाम सकुशल राजेंद्रग्राम पहुँच गया। जहाँ सभी बच्चों की स्वास्थ्य जाँच उपरांत उन्हें होम क्वॉरंटीन हेतु परिजनों/ अभिभावको को सौंप दिया गया। इस दौरान अभिभावकों को होम क्वॉरंटीन की समस्त शर्तों की विधिवत जानकारी दी गयी। साथ ही किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधी समस्या आने पर तुरंत सम्पर्क करने के निर्देश दिए गए।
कक्षा 2 में अध्ययन कर रही 7 वर्षीय छात्रा चाँदनी की आँखों में एक अलग ही चमक दिख रही थी। अपने माता पिता से मिलकर उसकी ख़ुशी में यह शब्द निकलें मामा शिवराज मुझे मेरे मम्मी पापा से मिलाने के लिए आपका धन्यवाद।
कक्षा 9 में अध्ययन कर रहे तरुण ने बताया उन्हें वापस लाने के लिए गए सभी अधिकारियों ने पूरे रास्ते पर उनका ध्यान रखा। उनके खाने आदि की बेहतर व्यवस्था की गयी। तरुण ने कहा उन्हें यह कभी नही लगा कि वे इन अधिकारियों से पहली बार मिले हैं। 14 वर्षीय तरुण दल के सभी सदस्यों, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान को उनकी सहृदयता के लिए सभी 17 बच्चों की तरफ़ से धन्यवाद दिया है। सभी बच्चे चाँदनी एवं तरुण को छोड़कर बोलने में संकोच महसूस कर रहे थे पर उनकी आँखो की चमक सब कुछ बयाँ कर रही थी।
*मंडला के क्षितिज पटेल ने बच्चों को खिलाई मिठाई एवं लस्सी*
दल प्रमुख नायब तहसीलदार शशांक शेंडे ने इस दौरान जन सहयोग का भी एक उद्धरण बताया। आपने बताया जब वे मंडला पहुँचे तो जय हिंद डेरी के संचालक क्षितिज पटेल ने जब बच्चों को देखा तो उन्होंने स्वेच्छा से बच्चों को मिठाई एवं लस्सी निःशुल्क प्रदान की। आपने कहा इस पुनीत कार्य में वे भी अपना सहयोग सुनिश्चित करना चाहते हैं। निःसंदेह जब तक ऐसे समाजसेवी जागरूक नागरिक इस देश में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे। किसी भी समस्या का हल निकालना सम्भव होगा।
सभी 17 बच्चे आंध्रप्रदेश के पुट्टपार्थी में सत्य साई बाल विकास स्कूल में अध्ययन कर रहे थे। जहाँ सत्र समाप्त होने के बाद भी वह लॉकडाउन की वजह से वापस नही आ पा रहे थे। अतः कलेक्टर श्री द्वारा दल का गठन कर उन्हें वापस लाने की व्यवस्था की गयी है। दल में एएसआई मणिराज सिंह, पटवारी प्रेमलाल पटेल, सरपंच ज़रही रामसिंह उरैती शामिल थे।
