
मनरेगा के माध्यम से सतत रूप से ग्रामीणों को उपलब्ध हो रहे आजीविका के अवसर (प्रमोद शुक्ला की रिपोर्ट)
2490 कार्यों में आज 38673 श्रमिक हुए नियोजित

अनूपपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में श्रम मूलक कार्यों को चिह्नांकित कर अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण श्रमिकों को रोज़गार उपलब्ध कराया जाए। उक्त के अनुक्रम में अनूपपुर ज़िले की समस्त जनपदों में जल संरक्षण एवं संवर्धन के श्रम मूलक कार्यों को प्राथमिकता के साथ प्रारम्भ किया गया। ये कार्य कोरोना संकट के दौर में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने का, सहारा प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। उक्त के अनुक्रम में बुद्धवार को मनरेगा के तहत 2490 कार्यों में 38673 श्रमिकों ने कार्य कर आजीविका का अर्जन किया।
