
नमक पर कलेक्टर ने जारी की एडवाईजरी स्टार टाइम्स में लगी खबर का असर (पुष्पराजगढ़) (प्रमोद शुक्ला की रिपोर्ट)

विभिन्न सोशल मीडिया प्लैट्फ़ॉर्म एवं मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा उल्लेखित नमक की उपलब्धता सम्बंधी समस्याओं की जाँच पर यह तथ्य सामने आए हैं कि नमक की उपलब्धता में किसी तरह की कोई समस्या नही है।
◾️ यहाँ यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि नमक उपलब्ध न होने की झूठी अफवाह फैलाने वालों एवं कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

👉🏻 इस सम्बंध में सभी अनुभागों में कार्यपालिक दंडाधिकारियों को कड़ी निगरानी एवं आवश्यकता पड़ने पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
👉🏻 साथ ही आमजनो से अपील है कि अफ़वाहों पर ध्यान न दें एवं आवश्यकतानुसार ही ख़रीदी करें।
– कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी
अनूपपुर
इधर जैसे ही खबर की जानकारी SDM पुष्पराजगढ़ को लगी
तत्काल उन्होंने स्थित का जायजा लिया किराना दुकानों का निरीक्षण कर दुकानदारो को सख्त हिदायत दी कि कोई भी नमक को ज्यादा कीमत पर नही बेचेगा, अगर किसी भी तरह की शिकायत मिलती है तो दण्डात्मक कार्यवाही और जुर्माना किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान पटवारी, एवं राजेन्द्रग्राम पुलिस का अमला मौजूद रहा।
