


रात में सेवा स्वास्थ्य केन्द्र का अमला…
हॉगगगढ़। कोरोना वायरस जैसे गंभीर महामारी के दौरान पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अमला दिन रात अपनी ड्यूटी देने के लिये सैदेव खड़ा है। देश मे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च में जब से लाँक डाउन का ऐलान किया है तब से लेकर अब तक पुष्पराजगढ़ का स्वास्थ्य अमला दिन रात अपनी सेवाए दे रहा है, बाहर कार्य कर करके लौटने वालो की कतार लॉक डाउन के बाद से ही शुरू हो चुकी थी, ऐसे में स्वास्थ विभाग पुष्पराजगढ़ ने तत्परता दिखाते हुए अपने एएनएम, आशाकार्यकर्ता, आशा सहयोगनी की टीम बनाकर घर घर सर्वे कराने का कार्य शुरू किया, एएनएम द्वारा बाहर से आये व्यकितयों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, बुखार,सर्दी खासी, वाले मरीजों को पीएचसी,सीएचसी जा कर जांच कराने के लिए समझाईस दी गई। स्वास्थ विभाग की बीई करीमन बी से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 21/05/2020 को
कुल 154 श्रमिक पुष्पराजगढ़ ग्राम पहुँचे जहाँ स्वास्थ विभाग की टीम ने जाँच कर 34 लोगो को संस्थागत कोरेन्टीन किया गया और 120 प्रावाशी श्रमिकों को होमकोरेन्टीन किया गया।
