
मास्क ना लगाने पर 31 व्यक्तियों पर कार्यवाही 50 व्यक्तियों को मास्क वितरण किया गया (रमेश तिवारी की रिपोर्ट)

राजेंद्रग्राम :- शासन द्वारा कोरोना महामारी संक्रमण से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना एवं मासक लगाना अनिवार्य किया गया है । इसी कड़ी में थाना राजेंद्रग्राम द्वारा पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के दिशा निर्देशन में एस. डी ओ पी मनीष भरांडे के मार्गदर्शन में टीआई खेम सिंह पेन्र्दो द्वारा दिनांक 22:5 :2020 को राजेंद्रग्राम के मुख्य मार्ग एवं बाजार एरिया में मास्क ना लगाकर चलने वाले 31 व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही कर 3100 वसूले गए तथा 50 व्यक्तियों को जिसमें महिलाएं भी थी उनको मास्क वितरण किया गया तथा मास्क लगाने की समझाइश दी गई थी । टी आई खेम सिंह पेन्द्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति मास्क नहीं लगाएगा तो चालानी कार्यवाही जारी रहेगी ।
