

भोपाल। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलिटिन दिनांक 23 मई 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के 6 जिलों में 9 मरीजों की मौत हो गई। 22 जिलों में 201 पॉजिटिव मिले हैं जबकि 14 जिलों से 178 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। पूरे मध्यप्रदेश में आज दिनांक तक 132769 सैंपल की जांच हुई है।
MADHYA PRADESH CORONA UPDATE REPORT 23 MAY 2020

MADHYA PRADESH CORONA LATEST REPORT 23 MAY की खास बातें


