- दिल्ली की कीर्ति गुप्ता (42 अंक) मामूली अंतर से स्वर्ण पदक जीतने से चूकीं।
- हरियाणा की आशिमा अहलावत (32 अंक) ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
- राष्ट्रीय खेलों की ट्रैप स्पर्धा में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
- तोंडईमान ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
- खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित किया।
देहरादून: एशियाई खेलों की टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता तमिलनाडु के निशानेबाज पृथ्वीराज तोंडईमान ने रविवार को यहां राष्ट्रीय खेलों की पुरुष ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। तोंडईमान ने ट्रैप फाइनल में 42 का स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि राजस्थान के अली अमन इलाही ने 41 के साथ रजत पदक जीता। उत्तराखंड के आर्यवंश त्यागी ने 29 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। तोंडईमान 2023 में हांग्झोउ एशियाई खेलों में पुरुष ट्रैप टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की नीरू ढांडा ने 43 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। दिल्ली की कीर्ति गुप्ता (42 अंक) मामूली अंतर से स्वर्ण जीतने से चूक गईं और रजत पदक से संतोष करना पड़ा, जबकि हरियाणा की आशिमा अहलावत (32 अंक) ने कांस्य पदक जीता।
टेनिस स्पर्धा में वैदेही चौधरी सेमीफाइनल में
गत चैंपियन गुजरात की वैदेही चौधरी रविवार को राष्ट्रीय खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के महिला एकल सेमीफाइनल में पहुंच गईं। वैदेही ने क्वार्टर फाइनल के एकतरफा मुकाबले में हरियाणा की अंजलि राठी को 6-1, 6-1 से हराया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला सोमवार को महाराष्ट्र की आकांक्षा निटुरे से होगा। आकांक्षा ने क्वार्टर फाइनल में तेलंगाना की लक्ष्मी सिरी डांडू को 6-3, 4-6, 6-2 से हराया।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक की अमोदिनी नाइक और महाराष्ट्र की वैष्णवी अडकर आमने-सामने होंगी। अमोदिनी ने हरियाणा की अदिति रावत को 4-6, 6-4, 6-3 से हराया, जबकि वैष्णवी ने तमिलनाडु की लक्ष्मी प्रभा अरुणकुमार पर 6-3, 7-5 से जीत दर्ज की।
महिला युगल में गुजरात की वैदेही चौधरी और जील देसाई की जोड़ी ने हरियाणा की अंजलि राठी और अदिति त्यागी को 6-3, 6-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उनका मुकाबला महाराष्ट्र की पूजा इंगले और आकांक्षा निटुरे की जोड़ी से होगा।
पुरुष एकल में सेना के इशाक इकबाल ने पश्चिम बंगाल के नितिन कुमार सिन्हा को 6-4, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तमिलनाडु के मनीष सुरेशकुमार ने हरियाणा के उदित कंबोज को 6-4, 6-1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में गुजरात के देव जाविया ने उत्तराखंड के द्रोण वालिया को 6-2, 6-1 से हराया, जबकि कर्नाटक के प्रज्वल देव ने दिल्ली के सार्थक सूडान को 6-3, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
हरियाणा ने आधुनिक पेंटाथलॉन और नेटबॉल में जीते दो स्वर्ण पदक
हरियाणा ने रविवार को पुरुष और महिला ट्रायथलॉन टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय खेलों में अपना दबदबा कायम रखा। पुरुषों की ट्रायथलॉन टीम स्पर्धा में बसंत तोमर, शुभम और अमन चाहर की हरियाणा टीम ने 51:24.95 सेकेंड का समय निकालकर उत्तराखंड को पछाड़ दिया, जो 51:27.43 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहा। गोवा (54:20.21) ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं की ट्रायथलॉन टीम स्पर्धा में हरियाणा ने 18:20.45 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। छत्तीसगढ़ (18:49.17) ने रजत और बिहार (18:53.13) ने कांस्य पदक जीता।
हरियाणा ने राष्ट्रीय खेलों की नेटबॉल स्पर्धा में भी शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष फाइनल में हरियाणा ने उत्तराखंड को 74-71 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि हिमाचल प्रदेश और दिल्ली को कांस्य पदक मिला। महिला टीम फाइनल में हरियाणा ने राजस्थान को 57-55 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। तेलंगाना और उत्तराखंड को कांस्य पदक मिले।
राष्ट्रीय खेलों में विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे इस प्रतियोगिता का रोमांच और बढ़ गया।