- पहलगाम अटैक में 26 निर्दोष लोगों की दर्दनाक मौत।
- हमले के बाद तुरंत एक्शन मोड में आई भारत सरकार।
- पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल भारत में किए गए बैन।
- बैन किए गए चैनलों में शोएब अख्तर समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल शामिल।
- भारत सरकार का कड़ा संदेश: राष्ट्रीय सुरक्षा और जनभावनाओं के साथ कोई समझौता नहीं।
नई दिल्ली :22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। डिजिटल मोर्चे पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है।
प्रतिबंधित चैनलों में शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी शामिल:
सरकार द्वारा लिए गए इस सख्त फैसले के तहत पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर, पत्रकार आरजू काजमी और सैयद मुजम्मिल शाह सहित कई अन्य पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भारत में अब उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसके अलावा पाकिस्तानी मीडिया के प्रमुख यूट्यूब चैनल — Dawn News, Samma TV, ARY News, Geo News, GNN और Bol News — भी बैन की सूची में शामिल हैं।

यूजर्स को दिखाई दे रहा है विशेष संदेश:
जब भारतीय यूजर इन प्रतिबंधित यूट्यूब चैनलों को खोलने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्हें एक संदेश दिखाई दे रहा है:
“राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है।”
गृह मंत्रालय की सिफारिश पर हुआ निर्णय:
सरकारी सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर यह कार्रवाई की गई है। इन यूट्यूब चैनलों पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील, झूठी और भ्रामक सूचनाओं के प्रसारण का आरोप है। इस कार्रवाई का मकसद देश की राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखना और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले किसी भी प्रयास पर रोक लगाना है।

डिजिटल स्ट्राइक का उद्देश्य:
पहलगाम हमले की पृष्ठभूमि में भारत सरकार का यह कदम स्पष्ट संकेत देता है कि देश की अखंडता और सुरक्षा के खिलाफ किसी भी दुष्प्रचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डिजिटल माध्यमों से फैलाए जा रहे दुष्प्रचार और अफवाहों पर अब सख्त नजर रखी जा रही है।