मुख्यमंत्री ने गोरखपुर बस्ती सड़क निर्माण योजना पर जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक
गोरखपुर बस्ती सड़क निर्माण योजना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विधानसभा-वार प्रस्तावित सड़क परियोजनाओं पर चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सभी कार्य प्राथमिकता के अनुसार तय किए जाएं।
जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकता पर हो निर्माण कार्य: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की जरूरत के अनुसार प्रस्ताव दें और जिन सड़कों को वे सबसे अधिक जरूरी मानते हैं, उन पर लोक निर्माण विभाग पहले कार्य आरंभ करे। इस्टीमेट तैयार कर प्राथमिकता के अनुसार चरणबद्ध निर्माण हो।
नगरीय क्षेत्रों की सड़कें सीएम ग्रिड योजना में शामिल हों
सीएम योगी ने निर्देश दिया कि नगरीय सड़कों का विकास “सीएम ग्रिड योजना” के अंतर्गत हो। इससे शहरों की आंतरिक सड़कों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। सीएम ग्रिड योजना की आधिकारिक जानकारी देखें
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत निधि से बनेगी सड़कें
जनप्रतिनिधियों द्वारा बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों का मुद्दा उठाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों के लिए विशेष कार्य योजना बने और आपदा राहत निधि से मरम्मत व निर्माण हो। आपदा राहत नीति की जानकारी
धार्मिक स्थलों को जोड़े सड़क नेटवर्क
पर्यटन विभाग की प्रजेंटेशन के बाद मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि धार्मिक स्थलों को प्रमुख सड़कों से जोड़ा जाए। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहन मिलेगा। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग
जनप्रतिनिधि बनें विकास के ब्रांड एंबेसडर
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर और बस्ती मंडल अब विकास की नई पहचान बन रहे हैं। जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे अपने क्षेत्र के विकास कार्यों का निरीक्षण करें और आमजन को जानकारी दें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़ी खबरें पढ़ें | गोरखपुर मंडल विकास परियोजनाएं देखें
बैठक में प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव सहित प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम और विभागाध्यक्ष अशोक द्विवेदी शामिल रहे।