विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में The Youth Photojournalists Association (TYPA) द्वारा
तीन दिवसीय भव्य फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया।

कार्यक्रम का आयोजन कला स्रोत आर्ट गैलरी, अलीगंज, लखनऊ में हुआ,
जहाँ प्रदेशभर के युवा फोटो पत्रकारों और छायाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी में सैकड़ों दुर्लभ और ऐतिहासिक क्षणों को कैद करने वाली तस्वीरें लगाई गईं, जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।
डिप्टी CM ने अपनी ही तस्वीर देखी
उद्घाटन के दौरान जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी एक तस्वीर देखी तो मुस्कराते हुए कहा—
छायाकारों की नजर और मेहनत समाज को नई दिशा देती है।”
उन्होंने युवाओं को फोटोग्राफी के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी।
प्रदर्शनी का आकर्षण
- प्रदेशभर के युवा और वरिष्ठ फोटोग्राफरों की चुनिंदा तस्वीरें
- सामाजिक सरोकार, संस्कृति, लोकजीवन और राजनीति से जुड़े अनोखे पल
- विश्व फोटोग्राफी दिवस को समर्पित विशेष गैलरी
कार्यक्रम का विवरण
- तारीख: 19 अगस्त से 21 अगस्त 2025
- स्थान: कला स्रोत आर्ट गैलरी, अलीगंज, लखनऊ
- आयोजक: The Youth Photojournalists Association (TYPA)
इस मौके पर बड़ी संख्या में कला प्रेमी, छात्र और पत्रकार मौजूद रहे।
प्रदर्शनी में आने वाले आगंतुकों ने छायाकारों के हुनर की जमकर सराहना की और तस्वीरों को समाज का आईना बताया।