मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे 400 नई BS-VI बसों और डिजिटल परिवहन सेवाओं का शुभारंभ

0
90

लखनऊ, 5 सितंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को परिवहन विभाग की ओर से प्रदेशवासियों को कई नई सौगातें देंगे। इस अवसर पर सीएम 400 नई BS-VI बसों, डिजिटल बस ट्रैकिंग ऐप, इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट बुकलेट समेत अनेक योजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ करेंगे। यह भव्य आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल, लखनऊ में होगा। कार्यक्रम में परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह भी शामिल रहेंगे।


योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला: 400 BS-VI बसों का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निम्नलिखित नई बसों को हरी झंडी दिखाएंगे:

  • 8 डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें
  • 16 इलेक्ट्रिक बसें
  • 1 रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक बस
  • 10 सीएनजी बसें
  • 2 एसी बसें
  • 20 टाटा बसें
  • 43 आशयर बसें

कुल मिलाकर 400 आधुनिक BS-VI बसों का संचालन शुरू होगा।

जानें उत्तर प्रदेश में BS-VI मानक क्या है


डिजिटल परिवहन सेवाएं: बस ट्रैकिंग ऐप और इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट

  • सीएम योगी डिजिटल बस ट्रैकिंग (मार्गदर्शी) ऐप का शुभारंभ करेंगे।
  • इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की नई बुकलेट जारी की जाएगी।
  • सरल परिवहन हेल्पलाइन 149 का शुभारंभ होगा।
  • 1.5 लाख जनसेवा केंद्रों (CSC) के माध्यम से परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

CSC सेवाओं के बारे में विस्तार से पढ़ें


IIT खड़गपुर और उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग का एमओयू

इस कार्यक्रम में IIT खड़गपुर और परिवहन विभाग, साथ ही परिवहन निगम व CSC के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) भी साइन होगा।

IIT खड़गपुर आधिकारिक वेबसाइट


बस स्टेशन विकास और परिवहन योजनाओं में PPP मॉडल

  • पीपीपी मोड पर विकसित किए जा रहे व अनुदान आधारित बस स्टेशनों का डिजिटल उद्घाटन और शिलान्यास होगा।
  • चयनित बस स्टेशनों के विकासकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।
  • ADTसी और RVSF के 4-4 नवीनतम केंद्रों के प्रमाणपत्र वितरित होंगे।
  • निवेशकों को चार ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर के प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।

यूपी के बस अड्डों का आधुनिकीकरण तेजी से जारी


महिला सशक्तिकरण और परिवहन सेवाओं में नई पहल

  • सीएम योगी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 3 महिला परिचालकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
  • सड़क सुरक्षा के लिए 11 इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here