Thursday, October 17, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

UP में कोरोना से लगातार दूसरे दिन 4 मौतें

यूपी में कोरोना बेहद घातक नजर आ रहा हैं। शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में 24 घंटे में 462 नए मरीज मिले हैं। सबसे चिंताजनक बात यह हैं कि शुक्रवार के बाद लगातार दूसरे दिन प्रदेश में 4 संक्रमितों के मौत की भी खबर हैं। फिलहाल प्रदेश में एक्टिव मरीजों की 2981 हैं। वही 716 मरीज रिकवर भी हुए। अभी भी सबसे ज्यादा संक्रमित लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में हैं। महोबा को छोड़कर राज्य के सभी 74 जिलों में कोरोना फैल चुका है।

यहां हुई संक्रमितों की मौत
शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में लखनऊ, मेरठ, आगरा और सुल्तानपुर में एक-एक संक्रमित के मौत की खबर हैं। इससे पहले शुक्रवार की रिपोर्ट में अमेठी, संभल, बरेली और अम्बेडकर नगर में कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज थी। हालांकि विभागीय अफसरों से इन मृतकों के बारें में फिलहाल ज्यादा जानकारी नही मिली हैं।

28 दिन में मिले 14386 केस, 35 मौत
प्रदेश की बात करें तो अप्रैल में अब तक 14386 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। डराने वाली बात यह है कि इस दौरान 35 मौतें भी हो चुकी है। राजधानी लखनऊ में अप्रैल में अब तक कुल 2712 केस और 4 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि डॉक्टरों की मानें, तो इनमें से ज्यादातर मौत पहले से गंभीर बीमारी की चपेट में रहे लोगों की हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles