Thursday, October 17, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

स्पेशल जज एकता वर्मा की अदालत ने मासूम से दुष्कर्म के दोषी गनेश सरोज को सुनाई 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 75 हजार रुपये अर्थदंड की सजा

कोर्ट ने अर्थदंड की धनराशि का 80 प्रतिशत पीड़िता के पक्ष में देने का पारित किया आदेश,वादी पक्ष ने कहा सरकारी वकील ने अच्छे तरीके से कोर्ट में रखा उनका पक्ष और उन्हीं की पैरवी से मिला उनके परिवार को न्याय

आठ वर्षीय मासूम को हवस का शिकार बनाने के दोषी गनेश सरोज की सजा पर स्पेशल जज एकता वर्मा की अदालत का आया फैसला,स्पेशल जज पाक्सो एक्ट एकता वर्मा की अदालत ने बीते मंगलवार को मासूम से दुष्कर्म के दोषी गनेश सरोज को ठहराया था दोषी,सजा के लिए तय किया था गुरुवार का दिन

करीब पांच साल पहले गांव स्थित दुकान से सामान लेकर वापस लौट रही आठ वर्षीय मासूम को रास्ते मे रोककर चाकू से डराकर गनेश सरोज ने दुष्कर्म की वारदात को दिया था अंजाम,किसी तरह घर पहुँची मासूम ने अपने नाना के घरवालों से बताई थी आप बीती,नाना के यहां ही रहती थी पीड़िता,मासूम पीड़िता के नाना ने मुसाफिरखाना थाने में नौ जुलाई 2018 को अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा,हवस का शिकार बनी मासूम की हालत हो गई थी नाजुक,अंतरांगो में आई थी गम्भीर चोटें,मेडिकल कालेज लखनऊ इलाज के लिए किया गया था रेफर,काफी इलाज के बाद किसी तरह से बच सकी थी मासूम की जान

पीड़िता के जरिये घटना स्थल के पास स्थित बताई गई ट्यूबबेल व वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के हुलिए से गनेश सरोज की तफ्तीश के दौरान हो सकी थी पहचान,अन्य साक्ष्य भी गनेश के खिलाफ होने के चलते हुई थी आरोपो की पुष्टि,उपलब्ध साक्ष्यो के आधार पर गनेश को गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल,अपराध की गम्भीरता की वजह से केस में नहीं मिल सकी गनेश को बेल और पूरा हो गया ट्रायल

स्पेशल जज एकता वर्मा की अदालत में चला मामले का ट्रायल,बचाव पक्ष ने मजदूरी के लेन-देन के विवाद की वजह से केस में फर्जी तरीके से फंसाने की बात को बनाया था आधार,वहीं अभियोजन पक्ष से पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक यादवेंद्र प्रताप सिंह ने कड़ी मेहनत कर अपने साक्ष्यों व तर्को को पेश कर जोड़ दी घटना की कड़ी से कड़ी,अभियोजन पक्ष ने गनेश सरोज को ही असल दोषी बताते हुए कोर्ट से की है कड़े दण्ड की मांग,घटना को साबित करने में अभियोजन पक्ष रहा सफल,उभय पक्षो को सुनने के पश्चात कोर्ट ने दो दिन पूर्व गनेश सरोज को मामले में किया था दोषी करार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles