Thursday, October 17, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Sarfaraz Khan को नजरअंदाज किए जाने पर फूटा Sunil Gavaskar का गुस्सा

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम का एलान कर दिया गया है। कई सीनियर खिलाड़ियों को डब्ल्यूटीसी फाइनल की हार के बाद बाहर का रास्ता दिखाया गया है, तो रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा प्लेयर्स को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

हालांकि, घरेलू क्रिकेट में पिछले तीन साल से रनों का अंबार लगा रहे सरफराज खान का बेमिसाल प्रदर्शन भारतीय सेलेक्टर्स ने एकबार फिर नजरअंदाज कर दिया है। कैरेबियाई टूर के लिए हुई सरफराज की अनदेखी भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर को एकदम रास नहीं आई है। गावस्कर ने सेलेक्टर्स को आड़े हाथों लिया है।

सेलेक्टर्स पर जमकर भड़के गावस्कर

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे के साथ बातचीत करते हुए कहा, “सरफराज खान  पिछले तीन साल से 100 की औसत से रन बना रहे हैं। उनको टीम में शामिल होने के लिए और क्या करना पड़ेगा? वह प्लेइंग इलेवन में नहीं होते, लेकिन उनको टीम में चुना जाना चाहिए था। उनको बताना चाहिए कि आपके खेल और प्रदर्शन की पहचान हो रही है। नहीं तो रणजी खेलना बंद करो। कह दीजिए इसका कोई मतलब नहीं है, आप सिर्फ आईपीएल खेलिए और सोचिए कि आप लाल गेंद की क्रिकेट के लिए भी तैयार हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles