Thursday, October 17, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने लखनऊ का नाम किया रोशन |

दिल्ली मैं हुई 17 और 18 जून 2023 मैं ओपन अंतर राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश के कुल 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने पदक जीत कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया । उत्तर प्रदेश में रहने वाले अनिकेत सिंह 06 साल में काता(डेमोंसट्रेशन) मैं कांस्य पदक पर जीत हासिल की और कुमिते (फाइट) मैं 19 किलो भार मैं सिल्वर पदक पर जीत हासिल किया। शक्ति सिंह ने 06 साल में 30 किलो भार में काता और कुमिते में कांस्य पदक जीते। आयुष सिंह 07 साल में काता मैं स्वर्ण पदक जीते। कुमिते मैं 20 किलो भार मैं स्वर्ण पदक, ऐश्वर्या सिंह ने 09 साल में काता में सिल्वर पदक और कुमिते में 28 किलो भार मैं स्वर्ण पदक जीता। अग्रिमा श्रीवास्तव ने 13 साल में काता में स्वर्ण पदक, 47 किलो भार में कुमिते में स्वर्ण पदक जीते। (एकल कुमिते) ऋषिकेश शर्मा ने 09 साल में 28 किलो भार में स्वर्ण पदक पर जीत हासिल किया। अबदुल्लाह उस्मानी ने 09 साल में 30 किलो भार में स्वर्ण पदक जीता। अनिकेत यादव ने 09 साल में 32 किलो भार में कांस्य पदक जीता।
युवराज विक्रम सिंह ने 11 साल में 39 किलो भार में कांस्य पदक, अल्तमश खान ने 12 साल में 45 किलो भार में स्वर्ण पदक , राशि वर्मा ने 12 में 40 किलो भार में सिल्वर पदक , शुभम चैटर्जी ने 12 साल में 45 किलो भार में कांस्या पदक , प्राची जैसवाल ने 13 साल में 45 किलो भार में सिल्वर पदक , पवी वर्मा ने 13 साल में 43 किलो भार में सिल्वर पदक , अमर्तांशु सिंह ने 13 में 50 किलो भार में कांस्य पदक , अवलोक गौतम ने 13 साल में 32 किलो भार में कांस्य पदक, जन्नत अजहर ने 13 साल में 75 किलो भार में कांस्य पदक जीता।
पदमांशी वर्मा ने 14 साल में -47 किलो भार में सिल्वर पदक , इतिश यश ने 14 साल में – 70 किलो भार में कांस्य पदक पर जीत , अर्जुन रसाली ने 14 साल में -50 किलो भार में कांस्य पदक , तुषार कुमार ने 15 साल में – 63 किलो भार में कांस्य पदक , श्रेयांश ओम मौर्या ने 15 साल में -70 किलो भार में सिल्वर पदक , भुवनेंद्र प्रताप सिंह ने 16 साल में -76किलो भार में कांस्य पदक, सुदीप्ता चैटर्जी ने 17 साल में 50 किलो भार में कांस्य पदक , दीपाली ने 22 साल में 45 किलो भार में कांस्य पदक , (एकल काता) आन्या शर्मा ने 06 साल में स्वर्ण पदक , अरव अमित मेहरोत्रा ने 08 साल में कांस्य पदक, रूही श्रीवास्तव ने 08 में कांस्य पदक , अरहम खान ने 10 साल में स्वर्ण पदक , अक्षत सिंह ने 11 साल में सिल्वर पदक , श्रेष्ठ श्रीवस्तवा ने 12 साल में स्वर्ण पदक , साक्षी ने 12 साल में कांस्य पदक , पदमांशी वर्मा ने 14 साल में कांस्य पदक , प्रियंका सिंह ने 14 साल में सिल्वर पदक , मनीषा रसाली ने 16 साल में कांस्य पदक , रचित विश्वकर्म ने 16 साल में कांस्य पदक, वीरू रसाली ने 22 साल में सिल्वर पदक , (टीम काता ) में 14 और 15 साल में स्वर्ण पदक पर ( पदमांशी वर्मा , स्नेहा मौर्या , भाविनी शर्मा ) ने जीता। साथ ही साथ 14 और 15 साल में कांस्य पदक पर ( प्रियंका सिंह , मनीषा रसाली, मान्या गुप्ता ) ने जीत हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles