Thursday, October 17, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

सुलतानपुर : दिव्यांग समाज के महत्वपूर्ण अंग उनका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी : मेनका

बुधवार को जिला पंचायत परिसर में 6 दिवसीय दिव्यांग परीक्षण शिविर के अन्तिम दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने समापन किया।इस दौरान श्रीमती गांधी ने शिविर का निरीक्षण किया और दिव्यांगों से मुलाकात की।उन्होंने लखनऊ से आए रेलवे के अधिकारियों,मेडिकल टीम और एलिम्कों की टीम से जानकारी ली।उन्होनें कहा उत्तर प्रदेश में पहली बार मेरे पहल पर रेलवे पास सहित सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिव्यांगों को एक साथ एक छत के नीचे मिल रहा है।उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया मेरे अनुरोध पर डीआरएम ने रेलवे की टीम भेजकर 4422 दिव्यांगों के रेलवे पास बनाने की प्रक्रिया पूरी की है।वही 1893 दिव्यांगों के लिए 2909 सहायक उपकरण,कृत्रिम अंग व पेंशन बनाने की प्रक्रिया पूरी हुई है।उन्होंने कहा दिव्यांग हमारे समाज के अंग है।उनका ख्याल रखना, उनके जीवन में खुशहाली लाना हमारी जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा मां के रूप सभी की सेवा करना चाहती हूं। इसीलिए हर 15 दिन में 3 -3 दिन के लिए आती हूं। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया की छह दिवसीय परीक्षण शिविर में एक करोड़ 19 लाख रुपए के उपकरण दिव्यांगों को वितरित किए जाएंगे।उन्होंने बताया छह दिवसीय शिविर में टोटल 742 ट्राई साइकिल, 259 व्हीलचेयर,75 कान की मशीन,105 कृत्रिम अंग ,272 छड़ी, 875 बैसाखी, 27 ब्लाइंड स्टिक,48 रोलेटर ,5 सीपी चेयर,3 स्मार्टफोन 4 ब्रिल आने वाले समय में दिव्यांगों को मिलेंगे।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि बुधवार को जिला पंचायत में आयोजित शिविर में 8 लाख
40 हजार से 56 ट्राई साइकिल,8 व्हील चेयर,4 कान की मशीन,9 कृत्रिम अंग,14 छड़ी,65 वैसाखी, 5 रोलेटर,4 ब्लाइंड स्टिक,1 सीपी चेयर देने के लिए परीक्षण किया।इस दौरान मेडिकल की टीम ने 66 दिव्यांगों व 195 रेलवे पास बनाने की प्रक्रिया पूरी की गई।आज प्रमुख रूप से परियोजना निदेशक कृष्णकांत पाण्डे,प्रतिनिधि रणजीत कुमार,शिव कुमार सिंह, विजय सिंह रघुवंशी, कोकिला तिवारी, काली सहाय पाठक, रमेश तिवारी,जफर, अरूण द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारियों की टीम मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles