सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र की टिफिन बैठक रविवार को बीजेपी जिला कार्यालय में हुई।इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ आरए वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की पिछले नौ साल की उपलब्धियों पर चर्चा की और उनको जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर ही दो बार केंद्र में मोदी सरकार बनी।वो कार्यकर्ता ही थे, जिन्होंने लोगों के बीच जाकर वोट के बदले एक अच्छी सरकार देने का वादा किया था।केन्द्र की मोदी सरकार ने उन वादों को पूरा किया है।अब उन उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना हम सबका दायित्व है।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया टिफिन बैठक में पदाधिकारी, कार्यकर्ता अपने- अपने घरों से टिफिन लेकर आए थे।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ सीताशरण त्रिपाठी , जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी,डाॅ प्रीति प्रकाश,आलोक आर्या,पवन सिंह,
राज कुमार सोनी, रामचरित पाण्डे आदि मौजूद रहे।
सुलतानपुर: मोदी सरकार ने अपने किए वादों को पूरा किया : डाॅ आरए• वर्मा
