Thursday, October 17, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

जल के महत्व को समझना होगा ताकि आने वाला कल सुरक्षित रहेः सीएम योगी |

भारतीय मनीषा इस बात को हमेशा मानती रही है कि जल है तो कल है। जल के बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। ऐसे में जल के महत्व को समझना होगा ताकि आने वाला कल सुरक्षित रहे। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में जागरुकता को लेकर निरंतर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने भूगर्भीय जल के गिरते स्तर को सुधारने के लिए वर्ष 2019 में एक अधिनियम बनाया। इसके तहत एक निश्चित सीमा से ऊपर किसी भी भवन के निर्माण के लिए नक्शा पास करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग की अनिवार्यता की गयी। इसका यह परिणाम हुआ कि आज प्रदेश में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की संख्या बढ़ी है, जो हमारी भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करेगा। प्रदेश में जल को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान को अपनाते हुए प्रदेश में पर ड्रॉप मोर क्रॉप का अभियान चलाया जा रहा है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में आयोजित भूजल सप्ताह के समापन समारोह में कही।

डबल इंजन की सरकार अपना दायित्व जानती है पर हर नागरिक को भी इसे समझना होगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 16 जुलाई से शुरू हुए भूजल सप्ताह कार्यक्रम का आज औपचारिक समापन हो रहा है, लेकिन वास्तव में शनिवार को वृहद वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण अभियान के तहत एक दिन में 30 करोड़ पौधे रोपित किए जाएंगे जबकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 5 करोड़ वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। इसमें हम सबको बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी करनी होगी। ऐसे ही हमे बरसात के पानी को एकत्रित करना है क्योंकि जितना भूगर्भीय जल का स्तर अच्छा होगा उतना ही हमें शुद्ध पानी मिलेगा। इसके विपरीत यह स्तर जितना नीचे जाएगा उससे ऑर्सेनिक और फ्लोराइड की शिकायत भी देखने को मिलेगी। इससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ेगा। डबल इंजन की सरकार लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन सभी से बचाने के उपाय कर रही है, लेकिन एक नागरिक के रूप में हम सभी का दायित्व बनता है कि हम विचार करें कि स्वयं के लिए और अपने आने वाली पीढ़ी को क्या देकर जा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि सरकार हर घर नल की योजना चला रही है। पिछले 6 वर्षों में हर घर में जल उपलब्ध करवाने का सपना साकार हो रहा है। पहले जहां बुंदेलखंड और विंध्य जैसे क्षेत्रों में लोग जल 5 से 7 किलोमीटर दूर से अपने सर पर ढोकर लाते थे, आज यहां हर घर में शुद्ध जल उपलब्ध हो रहा है। सरकार आज इन इलाकों में आरओ का पानी पहुंचाने का काम कर रही है। अगर आप चाहते हैं कि हर घर जल की योजना सफलतापूर्वक लंबे समय तक चले तो इसके लिए सभी प्रदेशवासियों को आगे आना होगा और जल के महत्व को समझते हुए भूगर्भीय जल स्तर को बढ़ाना होगा क्योंकि हम अपनी जल की आवश्यकता को 80 से 90 फीसदी भूगर्भीय जल से पूरा करते हैं।

आज नमामि गंगे परियोजना से गंगा में आया सुधार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में पूरे देश में हर जनपद और ब्लॉक स्तर पर अमृत सरोवर के माध्यम से जल संरक्षण की दिशा में कदम आगे बढ़ाए हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर रहा है। नमामि गंगे परियोजना के पहले गंगा की स्थिति कितनी खराब हो चुकी थी, ये सभी जानते हैं। वहीं 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नमामि गंगे परियोजना के बाद आज इसमें व्यापक सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी हमें इस दिशा में नये कदम उठाने होंगे क्योंकि ग्राउंड वाटर हो या सरफेस वाटर इसकी सुरक्षा करनी ही होगी। इससे ही भूगर्भीय जल का स्तर मजबूत होगा। सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से आवाह्न किया कि जल संरक्षण के लिए सबसे अच्छा समय बरसात का है क्योंकि इस समय हम एक-एक बूंद को बचा पाएंगे तो आने वाले समय में जीवन को बचाने का यह एक प्रयास होगा। इस विश्वास के साथ भूजल सप्ताह को यहां पर सफल बनाने के साथ ही साथ इसको वास्तविक धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए हम सभी को संकल्पित होकर कार्य करना होगा।

कार्यक्रम में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव, जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक बलकार सिंह, भूगर्भ जल विभाग के निदेशक वीके उपाध्‍याय समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम योगी से सम्‍मान पाकर खिल उठे जल योद्धाओं के चेहरे
कार्यक्रम में जल संरक्षण व जल संचयन के क्षेत्र में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान देने वाले जल योद्धाओं को सम्‍मानित किया गया। जिसमें बांदा के जल योद्धा पद्मश्री उमा शंकर पांडे, बाराबंकी के प्र‍गतिशील कृषक पद्मश्री राम सरन वर्मा, सहारनपुर चकवाली की ग्राम प्रधान सविता देवी, बांदा के लुकतारा की ग्राम प्रधान तुलसी राम और भूजल संदेश प्रसारित करने के उद्देश्य से लखनऊ से बांदा की यात्रा हेतु जल मैराथन टीम से भदोही के मैराथन धावक नायाब बिन्द, साइकलिस्ट भदोई कि नेहा बिन्द, धीरज कुमार, मिर्जापुर के संतोष कुमार, रामधनी, भदोई के सुमित कुमार, रवीना बिन्द,मिर्जापुर के संदीप बिन्द,भदोई कि पूजा पटेल, मिर्जापुर के श्याम बाबू को सम्मानित किया।

बातचीत
पुरखों के जल संचयन के तरीके आज भी जिंदा है व सफल हैं। खेत पर पेड़ व मेड़ पर पेड़ इसका जीता जगाता उदाहरण है। प्रधानमंत्री मोदी जी के जल आंदोलन को जन आंदोलन व मुख्‍यमंत्री योगी जी की जल क्रांति को जन क्रांति बनाने का कार्य कर रहे हैं।
पद्मश्री उमा शंकर पांडे, जल योद्धा, बांदा

किसानों को पानी बचाने की जरूरत है। ड्रि‍प सिंचांई, टपक सिंचाई और खेतों को समतल करने की जरूरत है। जिन किसानों के पास 6 से 7 एकड़ जमीन है वो तलाब बनवाएं।
पद्मश्री राम सरन वर्मा, प्र‍गतिशील कृषक, बाराबंकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles