भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 5 साल के बाद विदेशी धरती पर शतकों का सूखा खत्म किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन विराट के बल्ले से उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक निकला। शतक जड़ते हुए विराट कोहली ने सर डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों की बराबरी कर ली है। साथ ही कोहली के नाम एक और अनोखा कमाल किया।
दरअसल, Virat Kholi ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने पोर्ट ऑफ स्पेन में चौका जड़कर अपना 29वां टेस्ट शतक जड़ा। साल 2002 में इसी मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने अपना 29वां शतक जड़ा था। West Indies उस मैच में सचिन ने दो रन लेकर अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक पूरा किया था।
यह हुआ अनोखा कमाल
साल 2002 में सचिन ने सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। सचिन ने 117 रन की पारी खेली थी। अब कोहली ने यह कमाल दोहराया। कोहली 121 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक जड़ा था। सुनील गावस्कर ने भी 121 रन की पारी खेली थी।