Thursday, October 17, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

लखनऊ: कुर्सी रोड स्पोर्ट्स कॉलेज पे फिर दिखा तेंदुआ इलाके में दहशत का माहौल

राजधानी लखनऊ में एक बार फिर 19 महीने बाद तेंदुए का खौफ पैदा हो गया है। कुर्सी रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के पास वन विभाग की टीम को तेंदुआ नजर आया है। अब इलाके में एक इसकी वजह से दहशत फैल गई है। सबसे बुरा हाल स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्रों का है। बताया जा रहा है कि यहां की बाउंड्री वॉल पर ही तेंदुआ नजर आया था। वन विभाग ने आस- पास के लोगों को शाम में घर से अकेले नहीं निकलने की सलाह दी है। अब इसकी वजह से पूरे इलाके के लोग रविवार को घरों से बाहर नहीं निकले। रविवार को हालांकि वन विभाग की टीम पूरे दिन तेंदआ को खोजने में लगी रही लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। दूसरी तरफ शाम छह बजे के बाद कुर्सी रोड और जानकीपुरम इलाके के लोगों ने घर से निकलने से परहेज किया। जानकीपुरम निवासी प्रियेश राय ने बताया कि इलाके में दहशत का माहौल है। इससे पहले दिसंबर 2021 में भी कुकरैल के जंगल से तेंदुआ शहर में अंदर आ गया था। उस समय कल्याणपुर इलाके में करीब आधा दर्जन लोगों को उसने घायल किया था। उस घटना की वजह से लोग अभी भी डरे हुए है।

इन नंबर पर करें शिकायत

वन विभाग ने तेंदुए को लेकर नंबर जारी किया है। इसमें 7839434285, 9450112459 पर जानकारी दी जा सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles