Thursday, November 21, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

बसखारी के लाल ने सीबीएसई के रिजल्ट में मारी बाजी।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परिणाम देखकर छात्रों के चेहरे खिले हुए थे। वहीं बात करें जनपद अंबेडकरनगर की तो रामनगर में स्थित एसडी मदर इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा हैं और सैयद मो बिलाल पुत्र सैयद ज़ैद ने 90 प्रतिशत अंक हासिल करके माता-पिता औऱ स्कूल का नाम रोशन किया।

अभी तो शुरूआत हुई है- बिलाल

छात्र सैयद मो. बिलाल से जब बात हुई तो उन्होने बताया कि मैं इसके लिए स्कूल स्टाफ और खासतौर पर अपने प्रिंसिपल इंद्रमणि मिश्रा का बहुत आभारी रहूंगा क्योंकि उन्होने हर मुश्किल में मेरा साथ दिया… साथ ही मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस समय मेरी मदद की और भविष्य में भी मैं हमेशा ऐसा ही प्रदर्शन करूंगा और अपने जिले के साथ साथ देश का नाम भी रोशन करूंगा आगे कहा कि यह अंत नहीं है यह तो बस एक शुरुआत है।

इस साल का पास प्रतिशत रहा 93.60%

इस साल का कुल पास प्रतिशत 93.60% रहा है। जो कि पिछले साल के मुकाबले 0.48 प्रतिशत बेहतर है। साल 2023 का पास प्रतिशत 93.12% रहा था. साल 2024 में कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए, 2251812 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 2238827 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इनमें से 2095467 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles