कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के सजेती इलाके में बड़ी पाल मोड़ पर एक पिकअप वाहन से लगभग 7 लाख रुपये कीमत का गुटखा लूटने की घटना सामने आई है। इस वारदात में कार सवार बदमाशों ने गुटखा लेकर जा रहे पिकअप वाहन को ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने पिकअप के ड्राइवर और क्लीनर के साथ मारपीट कर उन्हें वाहन से बाहर निकालकर पिकअप में लदा सारा माल लूट लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया और हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
पिकअप चालक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बदमाशों ने उसे और क्लीनर को अपनी कार में डालकर करीब तीन घंटे तक मारपीट की और फिर घटना स्थल से 15 किलोमीटर दूर कंठी पुर गांव के पास सड़क किनारे फेंक दिया। बाद में बदमाशों ने पिकअप को खाली कर पारस स्थित एक पेट्रोल पंप के पास छोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर गुटखा बनाने वाली एसएनके कंपनी के डायरेक्टर पवन गुप्ता ने सजेती थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पान मसाले की खेप हमीरपुर स्थित एजेंसी को भेजी जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई है।