ओवैसी के नहीं आने से खाली हो गया मैदान, पार्टी ने दी सफाई
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी झारखंड में प्रचार के लिए नहीं पहुंच सके, जिससे जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा में आए मुस्लिम समुदाय के लोगों को निराशा का सामना करना पड़ा। सभा मानगो आजादनगर स्थित ईदगाह मैदान में आयोजित की गई थी, जहां ओवैसी के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
आयोजक और पार्टी प्रत्याशी बाबर खान ने पहले बताया कि ओवैसी एक बजे सभा में पहुंचेंगे, बाद में इसे तीन बजे किया गया। इस बीच, मौलाना शमसादुल कादरी सहित अन्य मौलानाओं ने सभा को संबोधित किया और लोगों की भीड़ बढ़ती रही। लेकिन कुछ समय बाद जानकारी मिली कि ओवैसी का आगमन रद्द हो गया, जिससे सभा में आए लोग निराश हो गए और मैदान खाली हो गया।
इस पर बाबर खान ने सफाई दी और बताया कि ओवैसी को आना था, लेकिन अनुमति मिलने में देरी हो गई, जिसके कारण वह समय पर कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने कहा, “कुछ लोग व्यवधान पैदा करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन झारखंड के मुसलमान अब समझ चुके हैं और वे किसी के झांसे में नहीं आएंगे। हम सब से पतंग छाप पर मुहर लगाने की अपील करते हैं।”
एआईएमआईएम ने झारखंड विधानसभा चुनाव में 7 सीटों पर प्रत्याशी उतारे
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इन सीटों में पाकुड़, महागामा, रांची, जमशेदपुर पश्चिम, बड़कागांव, चतरा और गढ़वा शामिल हैं। इसके अलावा, पार्टी दूसरे चरण में और सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना बना सकती है।
पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची की घोषणा की
एआईएमआईएम के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मो शाकिर ने बताया कि पार्टी ने इन सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं:
- पाकुड़: हाजी तनवीर आलम
- महागामा: कमरान खान
- रांची: महताब आलम
- जमशेदपुर पश्चिम: बाबर खान
- चतरा: सुबोध पासवान
- बड़कागांव: शमीम अंसारी
- गढ़वा: डॉ. एम. एन. खान
मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों में उम्मीदवार
इन सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 22 से 38 प्रतिशत तक है, जो पार्टी के लिए अहम हैं। पाकुड़, महागामा, रांची, जमशेदपुर पश्चिम, बड़कागांव, चतरा और गढ़वा में मुस्लिम आबादी की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है।
पार्टी का पिछला चुनाव प्रदर्शन
पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में एआईएमआईएम ने 14 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें डुमरी में पार्टी को सबसे ज्यादा 24,132 वोट मिले थे।