बुधवार शाम कैंट रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसे में मोदीपुरम निवासी 30 वर्षीय पारुल पुत्री राजपाल की जान चली गई। पारुल, जो दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाली थी, दिल्ली से शॉपिंग करके वापस लौट रही थी।
रेलवे सुरक्षा बल (जीआरपी) के एसओ विनोद कुमार ने बताया कि पारुल कैंट स्टेशन पर खड़ी थी और मोबाइल की लीड कान में लगाए हुए थी। वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, जब अचानक देहरादून की ओर जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस वहां पहुंची। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर पारुल के पास से मिले सामान के आधार पर उसकी पहचान की और परिवार को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया है। फिलहाल, स्वजनों ने कोई तहरीर दर्ज नहीं कराई है।
शादी की तैयारियों के बीच मातम
परिवार के सदस्यों ने बताया कि पारुल की शादी अगले महीने होने वाली थी। वह बुधवार सुबह शादी की खरीदारी के लिए दिल्ली गई थी और शाम को कैंट स्टेशन पर उतरी थी। इस दुखद घटना से परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है।
सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
उधर, बागपत के कांधला क्षेत्र में एक अलग घटना में सड़क हादसे में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। असारा गांव निवासी 25 वर्षीय संदीप सात नवंबर को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पुलिस के अनुसार, संदीप को गांव का एक व्यक्ति आदेश अपनी बाइक पर बिठाकर एलम बाईपास मार्ग पर ले गया था। आरोप है कि आदेश ने जानबूझकर बाइक को डिवाइडर से टकरा दिया, जिससे संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों की मदद से संदीप को तत्काल कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मंगलवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पीड़ित पिता राजवीर की शिकायत पर पुलिस ने आदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।