स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए एक जटिल और गंभीर मामले में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। मंझनपुर, कौशांबी के 26 वर्षीय जय सिंह पर अज्ञात हमलावरों ने 4 तारीख की रात को जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में युवक के सिर में कई सेंटीमीटर तक कुल्हाड़ी घुस गई थी।
परिजन घायल युवक को कौशांबी मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे तुरंत एमएलएन मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज रेफर कर दिया गया। यहां न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. एस.डी. पाण्डेय और डॉ यतेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में तीन घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन के बाद युवक के सिर में फंसी कुल्हाड़ी को सफलतापूर्वक निकाला गया। इसके साथ ही दिमाग के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कर उसकी जान बचाई गई।

न्यूरोसर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. एस.डी. पाण्डेय ने बताया कि इस तरह के मामले बहुत जटिल होते हैं जिसमें धारदार हथियार अंदर तक सिर में धंसा रहता है। इसमें दिमाग के उस हिस्से डैमेज होने की पूरी संभावना रहती है। इसलिए कुल्हाड़ी निकलते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि दिमाग के अन्य हिस्से पर इसका दुष्प्रभाव ना पड़े।
डॉ. यतेंद्र शुक्ला ने बताया, “यह मामला अत्यंत गंभीर था। समय पर ऑपरेशन न होने की स्थिति में मरीज की जान जाना तय था। स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल का न्यूरो सर्जरी विभाग जटिल और संवेदनशील मामलों में भी पूरी क्षमता और मानवीय संवेदनाओं के साथ मरीजों की सेवा में तत्पर रहता है।”
इस घटना को लेकर अस्पताल की प्रधानाचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा ने कहा, “यह हमारी न्यूरो सर्जरी की टीम के लिए एक चुनौती की तरह था साथ ही साथ यह एक मेडिकल लीगल केस भी है। ऐसे मामलों में हम मरीज के सर्वश्रेष्ठ उपचार के साथ हर कानूनी पहलू का ध्यान रखते हैं। पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी गई है और मरीज की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस तरह के केस चिकित्सा विशेषज्ञता ही नही बल्कि नैतिक जिम्मेदारी और कानूनी प्रक्रियाओं के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दिखाते हैं।”
फिलहाल मरीज की स्थिति स्थिर है, और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। परिजन और अस्पताल प्रशासन ने इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए पूरी चिकित्सकीय टीम की सराहना की है।
यह घटना न केवल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल की उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि एमएलएन मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज, गंभीर और जटिल मामलों को संभालने में लगातार कुशलता और तत्परता से कार्य कर रहा है।