- सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ में 31 साल छोटी रश्मिका मंदाना बनीं उनकी हीरोइन
- एज गैप को लेकर दिए गए बयान पर भड़कीं सिंगर सोना महापात्रा, सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
- सोना महापात्रा ने बॉलीवुड में बढ़ते उम्र के अंतर पर सवाल उठाते हुए कड़ा संदेश दिया
- सलमान खान के बयान को बताया ‘अनुचित’, इंडस्ट्री में बदलाव की जरूरत पर दिया जोर
- फिल्मी दुनिया में युवा एक्ट्रेसेस को कास्ट करने की परंपरा पर फिर उठा विवाद
मुंबई – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। यह फिल्म 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान खान द्वारा उम्र के अंतर को लेकर दिए गए बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है।
सलमान खान ने दिया था यह बयान
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब सलमान खान से उनकी 31 साल छोटी को-स्टार रश्मिका मंदाना के साथ काम करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, “जब हीरोइन को दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को कोई दिक्कत नहीं है तो तुम्हें क्या परेशानी है?” उन्होंने आगे कहा, “जब रश्मिका की शादी हो जाएगी, उनके बच्चे हो जाएंगे, तब भी शायद हम सब काम कर रहे होंगे। शायद मैं हीरोइन की बेटी के साथ भी काम करूं।”
यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इस पर कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं।
सिंगर सोना मोहपात्रा ने जाहिर की नाराजगी
सलमान खान के इस बयान पर मशहूर सिंगर सोना मोहपात्रा भड़क गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। अपने ट्विटर हैंडल पर सोना ने लिखा, “हीरोइन और हीरोइन के बाप को कोई दिक्कत नहीं है… जब उनकी शादी हो जाएगी… 31 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ लीड रोल प्ले करने पर ये कैसा कचरा जवाब है? भाई की टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी और पितृसत्ता को ये एहसास नहीं है कि भारत अब बदल चुका है।”

बॉलीवुड में बढ़ते एज गैप पर फिर उठा सवाल
सोना मोहपात्रा के इस बयान के बाद बॉलीवुड में हीरो और हीरोइन के बीच उम्र के बढ़ते अंतर पर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। कई लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं। कुछ ने सलमान खान के जवाब को सही ठहराया तो कुछ ने इसे पितृसत्तात्मक सोच करार दिया।
फिल्म ‘सिकंदर’ के रिलीज से पहले यह विवाद क्या नया मोड़ लेगा, यह देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल, यह मुद्दा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।