- सलमान खान के होस्टिंग वाले शो के भविष्य पर मंडरा रहे हैं सवाल।
- चैनल और मेकर्स के बीच TRP और फॉर्मेट को लेकर मतभेद की खबरें।
- सूत्रों के अनुसार, शो की कंट्रोवर्सी और लगातार आलोचना बनी वजह।
- फैंस की उम्मीदों पर पानी फिरने की आशंका, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार।
देश का सबसे चर्चित और लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर सुर्खियों में है—इस बार शो के संभावित बंद होने की खबरों के चलते। शो के 19वें सीजन को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह शायद प्रसारित ना हो। मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि शो को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी Endemol Shine India ने अगला सीजन बनाने से इनकार कर दिया है।
TRP में गिरावट बनी कारण?
सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ सीजन से शो की टीआरपी लगातार गिर रही थी, जिससे प्रोडक्शन कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इसके चलते कई कर्मचारियों को हटाना पड़ा और अंततः कंपनी ने शो से खुद को अलग कर लिया है। वहीं, ऐसी भी खबरें हैं कि शो के पिछले सीजन में कंटेस्टेंट्स को लेकर पार्शलिटी और विवादित कंटेंट के चलते कुछ समुदायों की भावनाएं आहत हुईं, जिससे ब्रांड की छवि को नुकसान पहुंचा।
कलर्स और Endemol Shine की साझेदारी समाप्त?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Endemol Shine India ने कलर्स चैनल के साथ अपनी साझेदारी भी खत्म कर दी है। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, और ना ही कलर्स चैनल या Endemol Shine की ओर से कोई बयान सामने आया है।

क्या किसी अन्य चैनल पर दिखेगा शो?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि अगर Endemol Shine शो से हटती है तो ‘बिग बॉस’ के प्रसारण अधिकार किसी और प्रोडक्शन हाउस या चैनल को दिए जा सकते हैं। चर्चा यह भी है कि शो को भविष्य में सोनी टीवी पर शिफ्ट किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल इन बातों की भी कोई पुष्टि नहीं की गई है।
एक्स कंटेस्टेंट की प्रतिक्रिया
इस मामले पर ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट चाहत पांडे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि ‘बिग बॉस’ जैसा बड़ा शो कभी बंद हो सकता है। उम्मीद करती हूं कि सब जल्द ठीक हो जाएगा।”
फैंस कर रहे हैं आधिकारिक बयान का इंतजार
वर्तमान में, शो के फैंस बेसब्री से मेकर्स और चैनल की ओर से किसी आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे हैं, ताकि इन खबरों पर सच्चाई सामने आ सके।