🔹 अनुराग कश्यप के बयानों ने बॉलीवुड में मचाई हलचल, ओटीटी और इंडस्ट्री पर उठाए सवाल।
🔹 एकता कपूर का पलटवार – “खुद का पैसा लगाकर फिल्में बनाएं, फिर सवाल उठाएं”!
🔹 हंसल मेहता भी विवाद में घिरे, एकता ने दोनों को दिया करारा जवाब।
🔹 बॉलीवुड छोड़ने की बात से अनुराग कश्यप ने चौंकाया, बयान तेजी से वायरल।
🔹 फिल्म इंडस्ट्री में फंडिंग और क्रिएटिव फ्रीडम को लेकर गरमाई बहस।
नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘एडोलेसेंस’ ने ओटीटी पर आते ही खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इस शो की तारीफ करने वालों में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और हंसल मेहता भी शामिल थे, जिन्होंने इस सीरीज की सराहना करते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कटाक्ष किया। लेकिन ये तंज मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर को नागवार गुजरा और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए करारा जवाब दिया।
सोशल मीडिया पर एकता कपूर का पलटवार
एकता कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अप्रत्यक्ष रूप से अनुराग कश्यप और हंसल मेहता को निशाने पर लेते हुए लिखा,
“अगर पैसों से ज्यादा आर्ट पर फोकस किया जाए, तो हमारा सिनेमा भी किसी हॉलीवुड सीरीज से कम नहीं होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि कुछ इंडियन क्रिएटर्स यह कहते हुए रोते हैं कि भारतीय कंटेंट में अब दम नहीं रहा, जबकि वे खुद विदेशी टीवी शोज़ और फिल्मों की तारीफ करते नहीं थकते। एकता ने सवाल उठाया कि “क्या यह उनका ईगो है, गुस्सा है, या फिर हमारे सिनेमा को लेकर उनके मन में बनी कोई गलत धारणा?”
ऑडियंस को दोष देने पर उठाए सवाल
एकता कपूर ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ और हंसल मेहता की फिल्म ‘बकिंघम पैलेस’ बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं, तो इसके लिए ऑडियंस को जिम्मेदार ठहराना गलत होगा। उन्होंने कहा,
“जो लोग भारतीय कंटेंट की आलोचना करते हैं, उन्हें यह समझना होगा कि हर दर्शक की पसंद अलग होती है। ऑडियंस को दोष देने से उन लोगों का भी अपमान होता है, जिन्होंने इन फिल्मों को पसंद किया।”
“फिल्में बिजनेस नहीं, आर्ट होती हैं”
एकता कपूर ने स्पष्ट किया कि आजकल स्टूडियो, ओटीटी प्लेटफॉर्म और क्रिएटर्स का ध्यान केवल पैसा कमाने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा,
“मनोरंजन को अब एक इंडस्ट्री के रूप में देखा जा रहा है, जबकि फिल्म बनाना और कंटेंट क्रिएट करना एक आर्ट है। मैं इस आर्ट को सपोर्ट करना चाहती हूं।”
सबसे महत्वपूर्ण बात, उन्होंने अनुराग कश्यप और हंसल मेहता को संबोधित करते हुए कहा,
“अगर इतनी ही परेशानी है, तो खुद का पैसा इस्तेमाल करें, समस्या ही खत्म हो जाएगी!”
क्या बढ़ेगा विवाद?
एकता कपूर के इस बयान के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि अनुराग कश्यप और हंसल मेहता इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।