- दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर में भारतीय फिल्मों की अनदेखी पर उठाए सवाल
- भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर उचित पहचान न मिलने पर जताई नाराज़गी
- आरआरआर की जीत पर हुईं इमोशनल, कहा – ‘यह हमारी फिल्मों की काबिलियत का सबूत’
- भारतीय फिल्मों की शानदार क्वालिटी के बावजूद ऑस्कर में कम प्रतिनिधित्व पर दिया बयान
- फैंस ने दीपिका के बयान को सराहा, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का मानना है कि भारतीय फिल्मों को ऑस्कर में वह पहचान नहीं मिली, जिसके वे हकदार थीं। दीपिका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह लुई विटोन (Louis Vuitton) फैशन शो के लिए तैयार हो रही थीं। इस दौरान उन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड्स और भारतीय फिल्मों की अनदेखी को लेकर अपनी राय रखी।
भारतीय सिनेमा को नजरअंदाज करने पर दीपिका की प्रतिक्रिया
वीडियो में दीपिका पादुकोण ने बताया कि जब एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को ऑस्कर अवॉर्ड मिला था, तो वह उस ऐतिहासिक पल की गवाह बनी थीं। उन्होंने कहा, “जब ‘आरआरआर’ के नाम की घोषणा हुई, मैं ऑडियंस में बैठी थी और इमोशनल हो गई थी। भले ही मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं थी, लेकिन एक भारतीय होने के नाते यह जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती थी।”

भारतीय फिल्मों को क्यों नहीं मिलती ऑस्कर में पहचान?
दीपिका ने ऑस्कर 2025 के लिए ‘All We Imagine As Light’ और ‘Laapataa Ladies’ जैसी भारतीय फिल्मों के चयन न होने पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, “भारत को कई बार ऑस्कर से वंचित रखा गया है। कई ऐसी फिल्में और टैलेंट हैं जो अवॉर्ड के हकदार थे, मगर उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।”
दीपिका पादुकोण ने 2023 ऑस्कर में ‘नाटू-नाटू’ को किया था प्रेजेंट
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण ने 2023 के ऑस्कर समारोह में ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग को प्रेजेंट किया था। इस गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा था।

दीपिका पादुकोण का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका आखिरी बार ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर का दमदार किरदार निभाया था। इसके अलावा वह ‘कल्कि 2898 एडी’ में भी दिखीं और इस फिल्म के सीक्वल में भी उनकी वापसी तय मानी जा रही है।
दीपिका ने हाल ही में अपनी बेटी दुआ का स्वागत किया है और वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच संतुलन बना रही हैं।